उदयपुर। विद्यार्थियों में पक्षी अवलोकन एवं प्रकृति प्रेम के प्रति जागरूकता के लिए वन विभाग (वन्य जीव), इंडियन एनवायरमेन्टल सोसायटी एवं विश्व प्रकृति निधि के तत्वावधान में रूपसागर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उप वन संरक्षक आर.के.जैन ने बताया कि इसमें सेन्ट एंथोनी, सेन्ट्रल एकेडमी, आलेाक, सेन्ट ग्रिगोरियस स्कूल के लगभग 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। पक्षीविद् विनय दवे एवं अरूण सोनी ने रूपसागर में उपस्थित लिटिल ग्रीप गेड वेल, शाउलर, कॉमन कूट आदि पक्षियों के बारे में जानकारी दी। आर. के. गर्ग ने रूपसागर की नमभूमि के बारे में बताया एवं जलीय वनस्पति से परिचीत करवाया। पक्षी अवलोकन का अगला कार्यक्रम शनिवार को विवेकानन्द पार्क में होगा।