सिहोर से कांग्रेस के बागी विजयी निर्दलीय विधायक ने कहा
उदयपुर। कांग्रेस के बागी के रूप में लड़कर मध्यप्रदेश के सिहोर से विधायक बने सुदेश राय ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को पुन: सत्ता में लौटना है तो इसके लिए गहराई से आत्म मंथन करना होगा। साथ ही गुटबाजी खत्म करनी होगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी का फार्मूला बिल्कुल भी नहीं आजमाया गया।
उन्होंने दावा किया कि अगर राहुल गांधी का फार्मूला अपनाया गया होता तो मुझे कांग्रेस से टिकट मिलना तय था। उदयपुर के सुहालका परिवार के दामाद सुदेश आज यहां अपने ससुराल पहुंचने पर उदयपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता परिवर्तन चाह रही थी लेकिन प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने टिकिट वितरण में भेदभाव किया। जिताऊ, टिकाऊ एवं पार्टी के लिए निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया जिसकी वजह से कांग्रेस को मध्यप्रदेश में करारी हार का सामना करना पड़ा।
टिकट वितरण प्रणाली में सबसे ऊपर मेरा नाम होने के बावजूद प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने मेरा टिकट काट दिया लेकिन स्थानीय जनता के समर्थन और भारी दबाव के कारण मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और विजयी रहा। मेरी यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि भाजपा की लहर में जहां कांग्रेस ढह गई वहां मुझे स्थानीय जनों ने विजयी बनाकर विधानसभा में भेजा। एक सवाल के जवाब में राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस को आत्म मंथन करना होगा। तभी लोकसभा में अपना स्थावन कायम रख पाएंगे अन्य्था विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने हैं।
भव्य स्वागत : उदयपुर के दामाद एवं मध्यप्रदेश (सिहोर) के विधायक सुदेश राय का समाज अध्यक्ष राजीव सुहालका, नरेन्द्र सुहालका, अखिलेश सुहालका, सुभाष सुहालका, राजेन्द्र सुहालका, राकेश सुहालका, सूर्यप्रकाश सुहालका, दिनेश सुहालका, विकास सुहालका, हरीश सुहालका एवं रितेष सुहालका ने पटेल सर्कल पर मेवाड़ी पगड़ी, शॉल, उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान समाज के कई सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।