यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय
जिले में यातायात व्यवस्था बेहतर करने के लिए नए रूट खोले जायेंगे
उदयपुर। अहमदाबाद से अध्ययन कर आई टीम से चर्चा के बाद जिला कलक्टिर ने यातायात पुलिस से कहा कि अनधिकृत पार्किंग स्थल पर खडे़ चौपहिया वाहनों पर लॉक सिस्टम लागू कर दें। गलत जगह कार पार्क की है तो उसे लॉक सिस्टम में बंद कर दें।
वे सोमवार को परिवहन सुविधाओं के विस्तार एवं सुगम आवागमन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय यातायात प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबंध में उन्होंने यातायात पुलिस से कहा कि टेण्डर प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कर कैमरे लगवाएं। उन्होंने मास्टर प्लान की क्रियान्विति पर नगर नियोजक से कहा कि वे महत्वपूर्ण एवं व्यवहारिक कार्यों को प्राथमिकता से चयन करें। बैठक में प्रतापनगर पर फ्लाईओवर बनाने में आ रही समस्याओं एवं रिंग रोड पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारियों से विचार विमर्श किया। अनाधिकृत वाहनों पर भी प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। यातायात उल्लंघन के मामलों में प्रदूषण जांच में अमान्य पाए जाने पर 63 चालान बनाकर 46 हजार रूपये का राजस्व अर्जन किया गया है तथा 7 वाहन भी जब्त किये गये हैं।
झाडो़ल विधायक हीरालाल दरांगी एवं नगर निगम महापौर रजनी डांगी की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात सुविधाएं मुहैया कराने पर विशेष जोर रहा। बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार जिला कलक्टर ने अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मन्नालाल रावत से कहा कि वे यातायात पुलिस एवं प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के सहयोग से शहर के तिपहिया वाहनों की प्रदूषण एवं परमिट की जांच करें तथा प्रदूषण फैलाने वाले एवं अनाधिकृत संचालित वाहनों पर कडी़ कार्यवाही करे।
बैठक में झाडो़ल विधायक हीरालाल दरांगी ने डैया-अम्बासा सड़क मार्ग पर रोडवेज की बस चलाने तथा उदयपुर-झाडो़ल-अहमदाबाद बंद बस को पुन: चलाने पर जिला कलक्टर ने शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में नगर निगम महापौर ने कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड ऐसे टेलीफोन के खम्बे हटाने के विस्तृत प्रस्ताव दे तो निगम इन्हे हटवाने की कार्यवाही करेगा ताकि शहर और सुन्दर हो सके।
हर माह होगी बैठक : जिला कलक्टर ने समिति के सदस्यों की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रादेशिक परिवहन अधिकारियों से कहा कि वे समिति की बैठक तीन माह की बजाए प्रत्येक माह आयोजित करें। प्रारंभ में अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मन्नालाल रावत ने गत बैठक की कार्यवाही की जानकारी दी। इस अवसर पर समिति सदस्यों सहित नगर विकास प्रन्यास सचिव डॉ. आर. पी. शर्मा, परिवहन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।