उदयपुर। महापौर रजनी डांगी ने मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे को पत्र लिखकर उदयपुर में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिये रेलवे स्टेशन से उदियापोल होते हुए कोर्ट चौराहा तक राज्या सरकार के स्त र पर एलिवेटेड रोड़ निर्माण का आग्रह किया है।
महापौर ने लिखा कि उदयपुर शहर विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना विशेष स्थान रखता है जिसके कारण दिन-प्रतिदिन पर्यटकों की संख्या ब़ढ़ती जा रही है। अधिकांश पयर्टक अपने निजी वाहनों से आते है। इसके साथ ही शहर के विकास, विस्तार एवं बढ़ती आबादी के कारण प्रमुख मार्गों व चौराहों पर यातायात का भारी दबाव रहता है और प्रायः जाम लग जाता है। ऐसी स्थिति में रेलवे सिटी स्टेशन से उदियापोल होते हुए कोर्ट चौराहा तक एलिवेटेड रोड़ की लम्बे समय से मांग की जा रही है।
‘ओवरब्रिज निर्माण की स्वीहकृति दें‘
महापौर रजनी डांगी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं यातायात मंत्री श्री आस्कर फर्नांडिस को एक पत्र लिखकर प्रतापनगर-उदयपुर हवाई अड्डा मार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति शीघ्र जारी करने का आग्रह किया।