आरसीए के 22 विद्यार्थी नेट में उत्तीर्ण
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल हेतु वैज्ञानिकों की भर्ती एवं नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) की संयुक्त परीक्षा के घोषित परिणामों में एक छात्र कृषि वैज्ञानिक परीक्षा में व 22 विद्यार्थियों ने नेट परीक्षा में सफलता हासिल की।
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि उत्तर भारत में राजस्थान कृषि महाविद्यालय इकलौता कॉलेज है जहां के एक छात्र का चयन कृषि वैज्ञानिक पद पर और 22 विद्यार्थियों ने इस बार एक साथ आईसीएआर नेट परीक्षा उत्तीर्ण की।
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. एस.आर मालू ने बताया कि महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के 23 विद्यार्थियों ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है, उन्होंने सभी 23 विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों एवं अध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष उद्यानिकी विभाग के किशन कुमावत का चयन कृषि वैज्ञानिक पद पर हुआ। मोलिक्यूलर बायोलोजी विभाग के राधेश्याम शर्मा, दिव्या व्यास, दीपक शर्मा, विनित कस्वा, शस्य विज्ञान विभाग के रामलाल जाट, पवन कटारा, रणवीर कुमार एवं प्रियंक कुमावत, कीट विज्ञान विभाग के कमशः कविता कुमावत, शिवांगी जोशी, विजय कुमार तिवारी, प्रकाश कुमार एवं दिनेश कच्छावा, पौध व्याधि विभाग के क्रमशः विनोद कुमार, राजकुमारी, पद्मिनी, निरंजन सिंह तंवर, मुकेश कुमार एवं जगदीश तितरवाल, उद्यानिकी विभाग के रविकुमार मीणा, दुर्गाशंकर व इन्दु राठौड़ तथा पौध प्रजनन विभाग के गोपाल लाल ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की।