रोटरी क्लब का समारोह
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में नव वर्षाभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। इसमें रोटरी मेले में आयोजित रोटरी फिल्मी डांस हंगामा, रोटरी किड्स डांस, रोटरी सुरों का संग्राम आदि प्रतियोगिता विजेताओं ने अपनी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत भाविनी गुर्जर द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई। कार्यक्रम में राहुल राव ने ‘नीचे फूलों की दुकान ऊपर गोरी का मकान..’, नन्हा बालक प्रत्युष बंसल ने ‘झांझरिया उसकी सरक गई चुनरी रे..’, तिथि बोहरा ने ‘बिजली की रानी मैं हूं आई..’, मुमुक्षु शर्मा ‘होठों में ऐसी बात मैं दबा के चली आयीं..’,खुशबू आचार्य ने ‘केसरिया बालम आवों नी पधारों म्हारे देस..’ ,सौम्या कंठालिया ने ‘मां तुझे सलाम..’, चित्रांशी रायजादा ने ‘ढोल बाजे-ढोल बाजे,ढाेल-ढाेल, ढम-ढम..’, श्रृष्टि कुमावत ने ‘बदतमीज दिल, बदतमीज दिल, माने ना माने ना..’, रूद्राक्षी चतुर्वेदी ने राजस्थानी गीत ‘चल्ला-चल्ला रे ड्राईवर गाड़ी होले-होले..’, राकेश माली ने ‘गोरी नाचे ना गोरी नाचे, आ तो छम्मक मेला में नाचे..’, गीत पर नृत्य तथा उषा मोहन की भरत नाट्यम की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
तबस्सुम बानो शेख ने ‘दम मारो दम मिट जाएं गम..’, मोहम्मद शफीक शेख ने मेरे सनम फिल्म का गीत ‘पुकारता चला हूं मैं,गली-गली बहार थी..’,राजेन्द्र राठौड़ ने ‘मुझ इश्क है तुझी से..’,आनन्द शर्मा ने ‘दिल है कि मानता नहीं..’,कोपल शर्मा ने सुरीली अवाज में ‘आओं हुजूर तुमको,सितारो में ले चलूं..’ गीत की प्रस्तुति देकर माहौल में समां बांध दिया।
सभी प्रतिभागियों को साधना मेहता, आशा जैन, पुष्पा चौधरी, पुष्पा कोठारी, सरला बांठिया, मधु सूद, चन्दा जैन, अनिता मेहता, प्रभा सिंघवी, चन्द्रप्रभा मोदी, जमुना पुजारी, बेला जैन, अरूणा जावरीया, मधु सरीन, दर्शना सिंघवी तथा डॉ. लता मेहता ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि क्लब आने वाले समय जनता से जुड़े अनेक समाज सेवा के कार्य हाथ में लेकर उन्हें लाभान्वित करेगा। प्रारम्भ में पुष्पा कोठारी ने ईश वंदना प्रस्तुत की। संचालन डी. पी. धाकड़ ने किया जबकि सचिव सुरेन्द्र जैन ने धन्यवाद दिया।