साइंटिस्ट कांटेस्ट 2014
राजस्थान व गुजरात के 40 स्कूलों के बच्चों ने दिखाए नवाचार
उदयपुर। जी लर्न की ओर से ब्रेनकैफे बडिंग सांइटिस्ट कॉन्टेस्ट के तीसरे सीजन में रविवार को यहां बाल वैज्ञानिक प्रतिभाओं ने अपने नवीन वैज्ञानिक विचारों का अपने बनाए गए मॉडलों से परिचय दिया।
कक्षा 1 से कक्षा 8 के स्कूली छात्र-छात्राओं ने नवीन नवाचार मॉडल्स जैसे इलेक्ट्रो मेग्नेटिज्म, सोलर हैलीकॉप्टर, वॉटर एंड इलेक्ट्रीसिटी वेस्टेज अलार्म, कृषि तकनीक, सेफ्टी ऑन हाइवेज, फ्रिक्शन रोलर्स आदि का प्रदर्शन किया। जी लर्न के मार्केटिंग हेड अनुज कटियार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि चित्रकूट नगर स्थित रॉकवुड स्कू ल में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान व गुजरात के 40 स्कूलों के 142 बच्चों ने क्वालीफाइंग राउण्ड से फाइनल तक के सफर में भाग लिया। मेजबान शहर उदयपुर से 10 स्कूलों के 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया। क्वालिफाई राउण्ड के विजेता, मुम्बई में इसी माह 18 जनवरी को होने वाले फाइनल में प्रदर्शन करेंगे।
पहली से दसवीं कक्षा तक प्रत्येमक दो दो कक्षाओं को लेकर पांच श्रेणियां बनाई गई हैं। कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले गणमान्य अतिथियों में मीरा गर्ल्स कॉलेज में विज्ञान विभागाध्यक्ष तथा लायंस क्लब प्रेसीडेन्ट डॉ. एस. एन. गुप्ता, मीरा गर्ल्स कॉलेज से राजपत्रित अधिकारी डॉ. आशा गुप्ता, डाईट कॉलेज उदयपुर के प्रिन्सीपल सुरेन्द्र रावल, महारानी कॉलेज ऑफ एजुकेशन देबारी के प्रिंसिपल राजेश मंत्री, पदमा बिनानी पब्लिक स्कूल के प्रिन्सीपल अनिरूद्ध तिवारी, नाथद्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनीयरिंग एंड टेक्नोलॉजी की विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रंजना शर्मा, बीएन बॉयज कॉलेज के प्रिन्सीपल विक्रम सिंह शक्तावत आदि सम्मिलित थे।
कार्यक्रम में सेंट एंथनी सीनियर सैकण्डरी स्कूल, सेंट टेरेसा, सीपीएस, आर्य विद्यापीठ, ग्लोबस इंटरनेशनल स्कूल, वेदांत इंटरनेशनल, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, टेगौर पब्लिक स्कूल, सैंट स्टीफन स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल, संस्कृति स्कूल, सैन्ट्रल एकेडमी, यूरोपीयन इंटरनेशनल स्कूल आदि ने भाग लिया। ब्रेनकैफे बडिंग सांइटिस्ट कॉन्टेस्ट का उद्देशय देशभर में भविष्य के वैज्ञानिकों की खोज करना है। इस बार दिये गये प्रयोंगों की थीम में एन्वायरमेंट, फोर्स एंड एनर्जी, फूड एंड बॉडी सिस्टम्स, मेग्नेट, इलेक्ट्रीसिटी एंड सर्किल, फ्रिक्शन एंड प्रेशर, हेरेडिटी एंड इवोल्यूशन, इलेक्ट्रोमेग्नेटिज़्म आदि विषय सम्मिलित थें।
ब्रेनकैफे के राजस्थान प्रमुख रूपेश वर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सृजनशीलता हमारी कल्पना से कहीं बढकर रही। सोलर हैलिकॉप्टर से वॉटर एंड इलेक्ट्रीसिटी वेस्टेज अलार्म, इलेक्ट्रोमेग्नेटिज्म से एग्रीकल्चर प्रेक्टीस, फ्रिक्शन रॉलर से विंड मिल – सृजनशीलता में विभिन्नता अद्भुत थी।