तीन दिवसीय कार्यक्रम में वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव भी
उदयपुर। सकल दिगम्बर जैन समाज-मेवाड़ द्वारा श्री दिगम्बर जैन बीस पंथ आमनाय पार्श्वकनाथ के तत्वावधान में 11 से 13 फरवरी तक शहर से 45 किलोमीटर दूर वल्लभनगर तहसील के अडि़न्दा स्थित अतिशय क्षेत्र में महामस्तकाभिषेक एवं वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
श्री दिगम्बर जैन बीस पंथ आमनाय के अध्यक्ष पूरणमल लोलावत ने अडि़न्दा अतिशय क्षेत्र में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि महाराष्ट्र में विराजित कुन्थुसागर महाराज के पावन आशीर्वाद से वर्षों बाद पुन: इस धर्मस्थल पर महामस्तकाभिषेक जैसा कार्यक्रम हो रहा है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में साधु-साध्वी एवं इन्द्र-इन्द्राणी भाग लेंगे।
लोलावत ने बताया कि इस महोत्सव में अतिशय क्षेत्र में विभिन्न भगवान की 16 प्रतिमाएं विराजित की जाएगी। इसमें सैकड़ों इन्द्र-इन्द्राणियों द्वारा 81 कलशों से वेदी शुद्धी व अभिषेक किया जाएगा। महामस्तकाभिषेक के दौरान हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाने की योजना है। 11 फरवरी को रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 12 को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि पूर्व में भी इसी अतिशय क्षेत्र में श्री कुन्थुसागर महाराज के सानिध्य में महामस्तकाभिषेक का आयोजन हुआ था। इससे पूर्व समाज की आयोजित बैठक में लोलावत ने कार्यक्रम के आयोजन की समीक्षा की एवं सभी को कार्यभार सौंपे।