उदयपुर। समाज का हर एक व्यक्ति अपने वोट का मूल्य समझे व आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अपनी कमर कस लें। यह विचार ऑल इंडिया यूनाइटेड क्रिश्चियन फ्रंट के नार्थ इंडिया के अध्यक्ष व पूर्व महामंत्री कांग्रेस अनिल मसीह ने फ्रंट के कार्यकर्त्ता सम्मेलन के दौरान जयसमंद के पास पलूना गाँव में व्यक्त किए।
क्रिश्चियन फ्रंट के प्रवक्ता अनिल रोजर्स के अनुसार मसीह ने कहा कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति को लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होने कहा कि अपने 30 साल के राजनैतिक कैरियर के दौरान उन्हें पूर्व केन्द्रीएय मंत्री माधवराव सिंधिया के साथ काफी समय तक काम करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि आज सिंधिया हमारे बीच होते तो शायद पार्टी को ऐसा समय देखने की ज़रूरत नहीं पड़ती। उन्होंने बताया कि वे कांग्रेस पार्टी के हमेशा से वफादार सिपाही रहे हैं। उन्होने कार्यकर्त्ताओं को निष्ठा, इमानदारी और लगन के साथ आने वाले चुनावों में कार्य करने का आव्हान किया। कार्यक्रम के दौरान ऑल इंडिया यूनाइटेड क्रिश्चियन फ्रंट के जिलाध्यक्ष सुरेश मीणा, फ्रंट के राजस्थान के प्रभारी मनोहर एच. कला, संगठन प्रभारी अमोस मीणा, जिला महामंत्री अरविंद चारण, सराड़ा सलूम्बर अध्यक्ष मोहनलाल डूंगरपुर के पा. बाबूलाल आदि मौजूद थे।