शिप्रा की पुरस्काीर राशि से लगे कचरा पात्र
उदयपुर। लिव आउट युअर ड्रीम पुरस्कार की विजेता आईआईएम कोझीकोड की छात्रा शिप्रा अग्रवाल ने पुरस्कार की राशि से गणगौर घाट, कुम्हारिया, अमरकुंड इत्यादि आठ स्थानों पर कचरा पात्र लगवाए हैं।
साथ ही एक नाव झील से कचरा निकलने हेतु उपलब्ध करवाई गई जिसकी मेयर रजनी डांगी ने भी शिप्रा की होसला अफजाई की। शिप्रा ने यह कार्य डॉ. मोहनसिंह मेहता, झील संरक्षण समिति, चांदपोल नागरिक समिति, झील हितैषी नागरिक मंच, ज्वाला जन जाग्रति संस्थान की मदद से पूर्ण किया।
रविवार सुबह अमरकुंड पर नवीन साधनों से झील की सफाई का शुभारम्भ नंद किशोर शर्मा, तेजशंकर पालीवाल और लोकपाल भटनागर ने किया। इस अवसर पर जसवंत सिंह, अनिल मेहता, हाजी सरदार मोहम्मद, नूर मोहम्मद आदि उपस्थित थे। अगले रविवार से श्रमदान से झीलों की सफाई का कार्य प्रति रविवार होगा।