24 बाइक बरामद
उदयपुर। बच्चों को लालच देकर उनसे बाइक चोरी कराने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की 24 बाइक बरामद की। पुलिस ने दो नाबालिगों को बाइक चोरी के मामले में डिटेन किया है।
पुलिस अधीक्षक महेश गोयल ने बताया कि बाइक चोर गिरोह का सरगना दीवानशाह कॉलोनी उदयपुर निवासी वसीम खां पुत्र रफीक खां है। वह दो अपचारी बालकों को लालच देकर बाइक चोरी कराता था। वसीम से हुई पूछताछ के बाद दो अपचारी बालकों को भी डिटेन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वह पिछले पांच-छह माह से वसीम के लिए बाइक चोरी का काम करते आए हैं। वसीम उन्हें मास्टर की दे रखी है और उसके कहे अनुसार वह बाइक चुराते तथा वसीम को सौंप देते थे। इसके एवज में वसीम में उन्हें पैसा देता था। वह अब तक दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें चुराकर वसीम को दे चुके हैं। इधर, वसीम ने बताया कि उसने कुछ बाइकें दोवास, राजसमंद निवासी गोपाल उर्फ भूरिया पुत्र मोहनलाल मेघवाल को बेची हैं। जबकि अन्य बाइकें सूरजपोल क्षेत्र में छुपाकर रखी हुई थी। बरामद दो दर्जन बाइकें उदयपुर व चित्तौडग़ढ़ से चोरी की गई हैं। पुलिस ने बाइक खरीदार गोपाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाइक चोरी की बढ़ती संख्या को लेकर उन्होंने एक विशेष टीम गठित की थी जिसमें गोवर्धनविलास, सूरजपोल के वृत्ताकधिकारी बोराजसिंह भाटी सहित अन्यअ स्टा फ को शामिल किया था।