उदयपुर। सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के विज्ञान भवन में मंगलवार सुबह कम्प्यूटरों के यूपीएस की बैटरी फटने से आग लग गई। इससे कम्प्यूटर संबंधी कई उपकरण जलकर खाक हो गए। दो दमकलों ने आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो कम्प्यूटर कक्ष में रखे दो सौ कम्प्यूटर जलकर खाक हो जाते।
आग विज्ञान भवन के ब्लॉक ए में स्थित कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के सीपीयू सिस्टम कक्ष में लगी। मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने सुबह लगभग आठ बजे कक्ष से धुंआ निकलता देखा तो विज्ञान भवन के निदेशक प्रो. के. वेणुगोपालन को फोन पर इसकी सूचना दी। साथ ही दमकल विभाग को भी सूचित कर दिया था। इस पर स्टाफ के साथ प्रो. वेणुगोपालन मौके पर पहुंचे। इसी बीच साढ़े आठ बजे निगम में गैराज समिति के अध्यक्ष धनपाल स्वामी, अग्निशमन प्रभारी बाबूलाल चौहान भी दो दमकलों के साथ पहुंच गए। निगम दस्ता पहुंचा तब कमरे से आग की लपटें उठ रही थी, जबकि कमरे का ताला लगा था। दस्ते ने विद्युत लाइन सप्लाई बंद कराई तथा आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। दो दमकल वाहनों की मदद से लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। बताया गया कि आग कम्प्यूटर के यूपीएस की बैटरी के फटने से हुई। आग से यूपीएस कक्ष जल गया। इससे करीब तीन लाख रुपए का नुकसान होने की अनुमान है।