उदयपुर। प्रतापनगर थाना क्षेत्र में गत दिनों युवक को गोली मारने के मामले में पता चला है कि वारदात उधार दिए पैसों की वसूली के लिए दी गई सुपारी के चलते हुई।
पूछताछ में गोली लगने से घायल खांजीपीर निवासी आदिल ने बताया कि उदयसागर चौराहा निवासी मुरली माली पड़ोसी रामलाल पुत्र अमरा खटीक से करीब एक लाख रुपए मांगता था। बार-बार तकाजे के बावजूद रामलाल के पैसे नहीं दिए जाने पर मुरली माली ने आदिल से संपर्क किया तथा अपने एक लाख रुपए निकलवाने के एवज में 25-30 हजार रुपए कमीशन के रूप में दिए जाने का तय किया था। इससे जाहिर है कि मुरली ने ही सुपारी की योजना तैयार की तथा इसके लिए आदिल को तैयार किया था।
गौरतलब है कि शनिवार शाम उदयसागर चौराहा निवासी रामलाल खटीक अपने दो मित्रों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर के बाहर खड़ा था। तभी एक बाइक पर मुरली माली, आदिल, उसके दोस्त राजा उर्फ मोहम्मद नफीस पुत्र मोहम्मद शरीफ वहां आए। आदिल ने पहले रामलाल से गालीगलौज की तथा पिस्टल तान दी। राजा व मुरली ने फायर करने से मना किया और नफीस ने आदिल का हाथ पकड़ लिया था। इसी दौरान पिस्टल चल गई तथा गोली बीच-बचाव कर रहे राजा की जांघ में लग गई थी। पुलिस ने गोली चलाने वाले आदिल को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन तब रामलाल खटीक ने आदिल की मुंह बोलील बहन से छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाने की बात को लेकर आदिल पर बदले की नीयत से हमले की बात कही थी।