सीटीएई के शिवराम मीणा सबसे तेज धावक रहे
समापन आज
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की शैक्षणेत्तर कर्मचारियों की 11 वीं कुलपति चल वैजयन्ती खेल कूद प्रतियोगिताओं के तृतीय दिन विभिन्न खेल हुए। शुक्रवार को खेलकूद स्पर्धाओं का समापन होगा।
सीटीएई और गृह विज्ञान-डेयरी विज्ञान महाविद्यालय के बीच खेले गए कब्बड्डी के मैच में सीटीएई के एम. एम. शर्मा ने विशिष्ट खेल का प्रदर्शन किया। इसी प्रकार गृह विज्ञान महाविद्यालय के प्रभु लाल और डेयरी विज्ञान महाविद्यालय के नीलेश शर्मा ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। इस मैच के दौरान सीटीएई के गोपालसिंह और उनके साथियों की हूटिंग भी सराहनीय रही। राजस्थान कृषि महाविद्यालय और प्रशासनिक कार्यालय के बीच खेले गए फुटबॉल मैच में आरसीए के धर्मेश भट्ट का खेल प्रदर्शन अच्छा रहा। प्रशासनिक कार्यालय के राजेन्द्र तोतलानी का गोलकीपिंग में प्रदर्शन अच्छा रहा। सीटीएई और कोटा के बीच खेले गए फुटबॉल के मैच में सीटीएई के चुन्नी लाल नागदा एवं इरशाद हुसैन का प्रदर्शन अच्छा रहा। प्रशासनिक कार्यालय और सीसीपीसी की टीमों के बीच खेले गए बॉस्केटबॉल के मैच में प्रशासनिक कार्यालय के भूपेन्द्र सिसोदिया का प्रदर्शन अच्छा रहा। प्रशासनिक कार्यालय और प्रसार शिक्षा निदेशालय के बीच खेले गए कबड्डी के मैच में प्रशासनिक कार्यालय के भगवान लाल डांगी और प्रसार शिक्षा निदेशालय के पुष्कर का प्रदर्शन सराहनीय रहा। एथलेटिक्स में सीटीएई के शिवराम मीणा, डेयरी विज्ञान के हेमेन्द्र व कोटा के राहुल गुप्ता प्रदर्शन सराहनीय रहा।
संगठन के खेल मंत्री विवेक माथुर ने बताया कि प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन आयोजित विभिन्न खेलों के परिणाम इस प्रकार रहे:-
परिणाम – एक झलक
बॉस्केटबॉल खेल प्रतियोगिता में प्रशासनिक कार्यालय की टीम ने सीसीपीसी की टीम को 22-08 से हराया। फुटबॉल के मैच में सीटीएई की टीम ने कोटा की टीम को 3-0 से पराजित किया। फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में आर.सी.ए. की टीम ने प्रशासनिक कार्यालय की टीम को 1-0 से हराया। वॉलीबॉल में सीटीएईने प्रसार शिक्षा निदेशालय की टीम को 2-0 से हराया। कबड्डी खेल प्रतियोगिता में प्रशासनिक कार्यालय की टीम ने प्रसार शिक्षा निदेशालय की टीम को 19-7 से पराजित किया। कबड्डी के एक अन्य मुकाबले में सी.टी.ए. ई. की टीम ने गृह विज्ञान एवं डेयरी विज्ञान महाविद्यालय की टीम को 42-25 से पराजित किया। टेबल टेनिस के फाइनल मैच में प्रशासनिक कार्यालय के नरेन्द्र नलवाया एवं सोमशेखर व्यास की टीम ने सीटीएई के आर. पी. शर्मा एवं जगदीश तेली को पराजित किया। 100 मीटर दौड़ मे सीटीएई के शिवराम मीणा सबसे तेज धावक रहे। उपविजेता कोटा के राहुल गुप्ता व आरसीए के घीसूलाल रहे। 400 मीटर दौड़ में भी सीटीएई के शिवराम मीणा विजेता व गृह विज्ञान के महेन्द्र मीणा व आरसीए के विष्णुलाल उपविजेता रहे। गोला फेंक मे डेयरी विज्ञान के हेमेेन्द्र 22.10 मी. गोला फेंक कर विजेता व अब्दुल मजीद, प्यारलाल पालीवाल, व सत्तीष पानेरी उप-विजेता रहे। लम्बी कूद मे कोटा के राहुल गुप्ता ने 14.11 फुट कूद कर जीत दर्ज की। आरसीए के घीसू लाल उपविजेता रहे।
आज समापन : आरसीए खेल प्रांगण में खेलकूद का समापन समारोह शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सहाड़ा गंगापुर (भीलवाड़ा) के विधायक डॉ. बी. आर. चौधरी होंगे। अध्यक्षता विश्वखविद्यालय के कुलपति डॉ. ओ. पी. गिल करेंगे।