25 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 16 से
उदयपुर। 25 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह इस वर्ष 16 से 22 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में शुक्रवार सायं 4.30 बजे जिला कलक्टर आशुतोष ए. टी. पेडणेकर की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में होगी।
परिवहन आयुक्त व प्रमुख शासन सचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि सप्ताह की मुख्य थीम ‘‘जब सड़क पर रहें, हमेशा कहे पहले आप‘‘ होगी। इस सप्ताह जिला प्रशासन द्वारा राजकीय विभागों के अतिरिक्त स्वयं सेवी संस्थाओं, पेट्रोल पम्प ओनर्स, बस-ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन, रोटरी व लायन्स क्लब एवं निजी अस्पतालों का सहयोग लिया जा सकता है।
भारत में सड़क दुर्घटनाओं से मौतें ज्यादा : राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिव वाटिका में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी देशपाल सिंह शेखावत के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा कर एड्स रोग के कारण, निवारण एवं बचाव ही उपचार है, को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने का संदेश दिया। उन्होंने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि आज अधिकतर मौतें सड़क दुर्घटनाओं में यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करें ताकि इन सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस अवसर पर डॉ. सुनीता भटनागर ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों को कॅरियर सम्बन्धी सम्भावनाओं को सहज एवं तार्किक रूप से आत्मसात करते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास हो जिससे भविष्य निर्माण में आने वाली कठिनाइयों का सामना न करना पडे़।