होंगे कवि सम्मेघलन, रक्तदान, भारत माता की आरती
सर्राफा एसोसिएशन का तीन दिनी शताब्दी समारोह 10 से
उदयपुर। सर्राफा व्यवसाय के सफलतापूर्वक 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्यं में सर्राफा एसोसिएशन का तीन दिवसीय शताब्दी वर्ष समारोह शुक्रवार से शुरू होगा। कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार सुबह 9.30 बजे ध्वजारोहण तथा सरस्वती वन्दना के साथ घण्टाघर चौराहे पर होगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्दर सिंह मेहता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति रजनी डांगी होगी । अध्यक्षता चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पारस सिंधवी करेंगे। इसी दिन षाम 7.30 बजे भारत माता की भव्य संगीतमय आरती की जायेगी जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रमुख मधु मेहता तथा समारोह की अध्यक्षता उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा करेंगे।
रक्तदान शिविर तथा सम्मान समारोह – महामंत्री विनोद लोढा ने बताया कि 11 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे रक्तदान षिविर भडभुजा घाटी स्थित आयाम्बिल षाला में आयोजित किया जायेगा । मुख्य अतिथि समाज सेवी रविन्द्रपाल सिंह कप्पू होंगे। इसी दिन सांय 7.30 बजे सामाजिक सद्भाव सम्मान समारोह आर.एन.टी मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित किया जायेगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया होंगे। अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक करेंगे। विशिष्टए अतिथि समाज सेवी इकबाल सागर तथा विजय सिंह मेहता होंगे।
कवि सम्मेलन तथा फल वितरण – महामंत्री जयन्त नेनावटी ने बताया कि रविवार 12 जनवरी को टीबी हॉस्पिटल बडी में प्रातः 9.30 बजे फल वितरण किया जायेगा। इसी दिन सांय 7.30 बजे सुखाडिया रंगमंच टाउन हॉल पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि राजमसन्द विधायक किरण माहेष्वरी होगी तथा समारोह की अध्यक्षता पुलिस अधिक्षक प्रसन्न खमेसरा करेंगे। कवि सम्मेलन में प्रदीप चौबे, चंदन रॉय, नीरज जैन, संगीता सरल, योगेन्द्र् शर्मा, कमलेश सहज एवं अजातशत्रु हिस्साी लेंगे।