उदयपुर। नवयुवक तैलिक साहू समाज (चार बैठक) की ओर से तीसवें स्थापना दिवस पर 13 जनवरी को महाकाल (उज्जै न) में कार्यक्रम का निर्णय किया गया। बस सुबह 8 बजे देहलीगेट से रवाना होगी।
इस संबंध में हुई बैठक में नवयुवक दल के अध्यंक्ष अनिल मंगरूण्डिया ने बताया कि समाज के युवाओं को संगठित रखने के लिए प्रतिवर्ष 14 जनवरी को दल की वर्षगांठ मनाने का कार्यक्रम विभिन्न धार्मिक स्थलों पर आयोजित किया जाता रहा है। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों को 14 जनवरी को मकर सक्रांति पर आयोजित वर्षगांठ में सम्मिलित होने का आह्वान किया। प्रति सदस्य 800 रू. तय किया गया है।
महामंत्री लोकेश पण्डियार ने बताया कि उक्त मीटिंग समाज के सभा भवन पर आयोजित की गई जिसमे दल के अध्यक्ष अनिल मंगरूण्डिया, कोषाध्यक्ष राजेश दया, उपाध्यक्ष देवेन्द्र दशोरा, मीडिया प्रमुख राजेश मंगरूण्डिया, खेलमंत्री कमलेश दया, देवेन्द्र सुवासिया, दिनेश दशोरा, लविश साहू, आदि उपस्थित थे।