साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था
उदयपुर। थ्री फेस बिजली कनेक्शन कनवर्ट करने की एवज में साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते शनिवार को रंगे हाथ गिरफ्तार एवीवीएनएल के सहायक अभियंता लक्ष्मण लीलानी को अदालत के निर्देश पर रविवार को जेल भेज दिया। अवकाश के चलते आरोपी को विशेष न्यायालय के पीठासीन अधिकारी के आवास पर पेश किया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उसके आवास की भी तलाशी ली, जहां से बीस तोला सोने के जेवर, बैंक में जमा पांच लाख रुपए की डायरी, दो प्लॉट के दस्तावेज, चार चौपहिया वाहन तथा दो बैंक लॉकर होने का पता चला। अवकाश के कारण उसके बैंक लॉकरों की जांच नहीं हो पाई। एवीवीएनएल के जयपुर निवासी अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार बिडयासर तथा बड़ी सादड़ी निवासी कनिष्ठ अभियंता श्रीमती मनोज मीणा की लिप्तता साबित होने पर उनकी गिरफ्तारी की जानी है। इसके लिए जयपुर व बड़ी सादड़ी टीमें भेजी गई हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार को एसीबी ने मेहतों का पाड़ा, धानमंडी निवासी जलदीप स्वामी की शिकायत पर एवीवीएनल के सहायक अभियंता लक्ष्मण लीलानी को साढे तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। जलदीप स्वामी की सुखेर में जिरकोन्स की फैक्टी है और वह ग्रामीण थ्री फेस बिजली कनेक्शन को शहरी थ्री फेस कनेक्शन में कनवर्ट कराना चाह रहा था। पकड़े जाने के बाद एईएन लीलानी ने पूछताछ में बताया कि रिश्वत राशि में पचास-पचास हजार रुपए बड़ीसादड़ी निवासी कनिष्ठ अभियंता श्रीमती मनोज मीणा तथा अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार बिडि़यासर का दिया जाना था।