उदयपुर। अर्थ डायग्नोस्टिक के प्रबंध निदेशक डॅा. अरविन्दरसिंह ने कहा कि अनेक बार ऊपर से स्वस्थ दिखने वाला शरीर भीतर से अनेक व्याधियों से गिरा होता है और इसका पता मेडिकल जांच से ही चलता है। अनेक बार शरीर में फैट की मात्रा अधिक पायी जाती है और विशेषकर आंतों के आसपास पाया जाने वाला फैट अधिक नुकसानदयक होता है। इसकी जानकारी संबंधित जांच कराने पर ही चलती है।
वे आज वरिष्ठ नागरिक समिति उमंग द्वारा आयोजित वार्ता में बोल रहे थे। उन्होनें बताया कि उम्र बढऩे के साथ ही केल्शियम,फास्फोरस, विटामिन,हारमोन की कमी से शरीर की हड्डियंा कमजोर होने लगती है जिससे आर्थराईटिस सहित अनेक बीमारियंा पैदा होती है। शरीर का पूरा भार हड्डियों पर पड़ता है इसलिए हड्डियों का मजबूत होना जरूरी है। बॉडी कम्पोजिशन एनालिसिस टेस्ट के जरीये बॉडी फैट मास, फैट फ्री मास, परसेन्टेज ऑफ बॉडी फैट सहित अनेक प्रकार की बीमारियेंा का पता लगाया जा सकता है। चमड़ी व आंतों के आस-पास पाये जाने वाले फैट से मोटापा तो बढ़ता ही है साथ ही वह हड्डियेां को भी कमजोर करता है।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष डॅा. सुन्दरलाल दक ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि उम्र के इस पड़ाव में वरष्ठिजनों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए समय-समय पर मेडिकल जांचें कराते रहना चाहिए ताकि दीर्घावधि तक स्वस्थ एवं निरोगी रह सकें।