दो समाज सेवियों को समाज गौरव व युवा गौरव सम्मान
उदयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती रजा मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि सेवा में अदभुत शक्ति का समावेश होता है जिससे न केवल जरूरतमंदों को लाभ मिलता है वरन् संगठन व संस्था का चंहुमुखी विकास होता है।
वे कल हिरणमगरी से. 4 सिथत लायन्स सेवा सदन में आयोजित वल्लभनगर ओसवाल जैन कॉन्फ्रेन्स उदयपुर के शपथग्रहण एवं नूतन वर्षाभिनन्दन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि सेवा न केवल मानसिक सन्तुष्टि प्रदान करती है वरन्र् अलौकिक आनन्द का भी अनुभव कराती है। समारोह के विशिष्ठ अतिथि लक्ष्मीलाल चोरडिय़ा थे जबकि अध्यक्षता मदनलाल ओस्तवाल ने की।
समाज एवं युवा गौरव सम्मान : वल्लभनगर ओसवाल जैन कॉन्फ्रेन्स उदयपुर के अध्यक्ष गुणवन्त वागरेचा ने बताया कि कटारिया सहित अन्य अतिथियों ने समारोह में समाज सेवी एवं उद्योगपति हेमन्त बोहरा को समाज गौरव एवं युवा उद्यमी व समाज सेवी हस्तीमल लोढ़ा को युवा गौरव अलंकरण से सम्मानित किया। इस अवसर पर हेमन्त बोहरा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाज बन्धुओं का आव्हान किया कि वे लीक से हटकर आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए आधुनिक सेाच के साथ आगे बढ़े, निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।
शपथग्रहण : कटारिया ने संस्था की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी संरक्षक अभय कुमार जैन, कन्हैयालाल सामर, मार्गदर्शक आकाश वागरेचा, सलाहकार भगवतीलाल जैन, अध्यक्ष गुणवन्त वागरेचा, निवर्तमान अध्यक्ष सुशील बापना, उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चोरडिय़ा, विजय ओस्तवाल, सचिव राजेन्द्र चोरडिय़ा, सह सचिव अशोक बोल्या, कोषाध्यक्ष विजय पोखरना, संगठन सचिव राजेन्द्र कुमार धाकड़, सांस्कृतिक सचिव गगन चोरडिय़ा, प्रचार सचिव पारसमल पोखरना, निदेशक मण्डल के हेमन्त बोहरा, बसन्त ओस्तवाल, प्रफुल सियाल, बसन्तीलाल सिसोदिया, भीमराज वागरेचा, अनिल वागरेचा, मुकेश चोरडिय़ा, सुशील जैन, डालचन्द पोखरना, विश्वास वागरेचा तथा हस्तीमल लोढ़ा को शपथ दिलायी।
प्रारम्भ में संस्था अध्यक्ष गुणवत वागरेचा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था वर्तमान मंल मांगलिक एवं अन्य कार्यो में व्यजंन बनाने में चल रही प्रतिस्पर्धा से दूर रह कर अधिकतम 21 व्यंजन बनाये जाने तथा कोरियर से भिजवायें जाने वाले निमंत्रण पत्रों को स्वीकार किये जाने पर जोर दिया। सचिव राजेन्द्र चोरडिय़ा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन भगवतीलाल जैन व राजेन्द्र धाकड़ ने किया तथा धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक आकश वागरेचा ने ज्ञापित दिया।