उदयपुर। राजस्थान पेंशनर समाज की उदयपुर जिला शाखा के अध्यक्ष पद पर आज जिला कलेक्ट्री परिसर में सम्पन्न हुए चुनाव में भवर सेठ को चुनाव अधिकारी प्रकाश कटारिया ने निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया।
अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद आयोजित समारोह में बोलते हुए भंवर सेठ ने कहा कि वे जिले के 20 हजार पेंशनरों की सेवा करते हुए उनको समय पर पेंशन, मेडीकल सुविधा व राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त अधिकारों की सुरक्षा दिलानें का प्रयास करेंगे। उन्होनें कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के पास जो अनुभव है, उसका समाज को किस प्रकार लाभ मिलें, इसके लिए जिला प्रशासन से मिलकर योजनाएं बनाकर उसकी क्रियान्विति के प्रयास किये जाऐंगे।
उल्लेखनीय है कि सेठ महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान के महासचिव, राजस्थान वरिष्ठ नागरिक संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, यूथ्री एज के वेस्ट जोन के अध्यक्ष है। इस चुनाव में शहर सहित जिले की विभिन्न तहसीलों के सैकड़ों पेंशनर उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्वाध्यक्ष भंवरलाल दक, पेंशनर हितकारी सिमति के अध्यक्ष मदनलाल शर्मा, कृष्णचन्द्र श्रीमाली, कोषाध्यक्ष रामदयाल खांदे, अर्जुन मंत्री, मोहन गौड, ओ. पी. सिंघल, बी. पी. अरोड़ा, सी. बी. राठौड़, गणेशलाल नागर, रामचन्द्र शर्मा, जीवराज सोनी, मुरलीधर गट्टानी, शांतिलाल नलवाया, संग्रामसिंह भण्डारी, उगरसिंह सांखला,शांतिलाल सांगानेरिया, भंवरसिंह राठौड़,विभिन्न उप शाखाओं के लक्ष्मीचंद जैन, मीठालाल फांदोत, राजेन्द्र अहारी, दूल्हेसिंह सारंगदेवोत, राधाकृष्ण माहेश्वरी, सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त सेवाकर्मी उपस्थित थे।