जिला कलक्टर के 19 को पहले चरण में प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश
उदयपुर। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आज भारत को पोलियो मुक्त घोषित किये जाने पर रोटरी क्लबों ने अपार हर्ष जताया। रोटरी क्लब उदय द्वारा आज रैली निकाली गई जो एश्वर्या कॉलेज से रवाना होकर आदर्शनगर, वि.वि. मार्ग होती हुई पुन: ऐश्वर्या कॉलेज पहुंची। उधर जिला कलक्टर ने 19 जनवरी को होने वाले पल्स पोलियो के पहले चरण के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
क्लब अध्यक्षा शालिनी भटनागर ने बताया कि देश से पेालियों उन्मूलन में रोटरी क्लबों का विशेष योगदान रहा जिसके फलस्वरूप आज भारत पेालियों मुक्त हो पाया है। उन्हेोनं बताया कि रैली में किड्स वैली स्कूल व एश्वर्या बी.एड. व अीएसटीसी कॉलेज के विद्यार्थियों ने भगा लिया। उन्होनें बताया कि तत्पश्चात खालसया पब्लिक सकूल मे ंरोटी क्लब उदय इन्टरेक्ट क्लब के बच्चों को युवा दिवस व केरियर डे के बारें में विस्तृत जानकारी देकर भारत को पोलियों मुक्त घोषित किये जाने संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शालिनी भटनागर, सांझ नरूला, हरलीन नरूला, भूपेन्द्र रजवानिया, राधा भटनागर सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
जिला कलक्ट र आशुतोष पेडणेकर ने कलक्ट्रे ट सभागार में इस संबंध में बैठक ली और प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंरने बताया कि करीब साढे़ चार लाख से अधिक बच्चेा इस दिन पोलियो की खुराक पीएंगे।