उदयपुर। मिराज डवलपर्स लि. द्वारा नाथद्वारा में तैयार कराये जा रहे आधुनिक सुविधाओं युक्त मिराज मेरिडियन की आज नाथद्वारा में ब्रोकर्स बिजनेस मीट आयोजित की गई। मकर संक्रान्ति के अवसर पर प्रोजेक्ट में तैयार सेम्पल फ्लैट का भी उद्घाटन किया गया। सेम्पल फ्लैट में डवलपर्स द्वारा दी गई सुविधाओं को देखकर ब्रोकर्स ने इसे काफी सराहा।
यह ऐसा प्रथम प्रोजेक्ट है जिसमें जनता के लिए स्टुडियो तथा 1 बीएचके से लेकर 3 बीएचके तक के फ्लैट उपलब्ध है। मिराज डवलपर्स लि. द्वारा आयोजित ब्रोकर्स बिजनेस मीट में शहर के ब्रोकर्स सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मिराज ग्रुप के वरिष्ठ प्रबंधक (ब्राण्ड डवलपमेन्ट) चन्द्रगुप्त ने बताया कि 4 लेन नेशनल हाईवे 08 स्थित निर्मित हो रही विशालकाय 351 फीट ऊंची शिव प्रतिमा के समीप वास्तु अनुसार तैयार हो रहे इस प्रोजेक्ट में डवलपर्स द्वारा उपभोक्ता को अनेक सुविधाएं दी जा रही है। जिसमें पोडियम गार्डन,किड्स प्लेईंग जोन, मल्टी परपज हॉल, कार वॉश एरिया, श्रीनाथजी मंदिर तक जाने के लिए बस सेवा, पावर बेकअप, प्रत्येक टावर में दो-दो लिफ्ट, कॉमन एरिया में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। निकट भविष्य में कम्पनी द्वारा यहीं पर लक्जीरियस होटल,रिटेल मॉल, ऑफिस जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
मिराज डवलपर्स लि. के महाप्रबन्धक (सेल्स एण्ड मार्केटिंग) गोपाल अग्रवाल ने बताया कि कंपनी ने भूकम्परोधी स्ट्रक्चर पर गुणवत्तायुक्त निर्मित इस प्रोजेेक्ट में ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया है। जिसमें लिविंग रूम, डाईनिंग रूम, बेडरूम,किचन, बालकनी, टॉयलेट को इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि उपभोक्ता को वहां पांच सितारा जीवन की गुणवत्तायुक्त आधुनिक सुविधाओं का आभास हो। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता को सेमी मोड्यूलर कीचन भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में कंपनी ने स्टुडियो का एक नया कन्सेप्ट दिया है। जिसमें पेन्ट्री,बालकनी, टॉयलेट तथा हॅाल का निर्माण कराया गया है। इस प्रोजेक्ट को देखकर जनता ने इसे काफी सराहा।