शिविर में 50 बच्चों के हर्निया व 200 अन्य का किया ऑपरेशन
उदयपुर। उत्तरप्रदेश के बाराबंकी हंडियाकोल के जंगलों में स्थित श्रीराम कुटीर आश्रम में मकर सक्रांति व बारावफात पर निशुल्क सर्जरी शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उदयपुर से गए चिकित्सकों के दल ने सेवाएं दी।
दल के संयोजक वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जे. के. छापरवाल ने बताया कि शिविर में 50 बच्चों के हर्निया का ऑपरेशन किया गया व 200 अन्य मरीजों के ऑपरेशन चिकित्सकों ने किए। शिविर में बच्चों के हृदय व अन्य जांचें की गई। महिलाओं के यूट्रेस (बच्चेदानी) के आपरेशन करने के लिए सुप्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. विनया पेंडसे उदयपुर व डॉ. ऊषा बोहरा अपोलो अहमदाबाद, डॉ. मंजू जैन दिल्ली, डॉ. नीलम जैन भिलाई ने महिलाओं की ओपीडी कर उनकी जांच कर उन्हें भर्ती किया।
शिविर में डॉ. रमेश अग्रवाल, डॉ. जी.एस. पीपाड़ा, डॉ. शिवशंकर भारद्धाज, डॉ. अर्चना अग्रवाल सेवाएं दे रहे है। आश्रम के स्वामी रामज्ञानदास ने कहा कि सेवा के इस महातीर्थ में डूबकी लगाने देश के कोने-कोने से चिकित्सकों का दल यहां आ रहा है और यहां के लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करा पुण्य अर्जन कर रहे है। मरीजों को दवाएं, भोजन की व्यवस्था में हरिशंकर झंवर, सत्यदेव बिरला, रौनक गट्टानी, दिनेश इनानी, शंकरलाल सोमानी सेवाएं दे रहे है।