बाराबंकी शिविर में हर्निया के हुए 100 ऑपरेशन
उदयपुर। उत्तरप्रदेश के बाराबंकी के हंडियाकोल जंगल में स्थित श्रीराम वन कुटीर आश्रम में गुरूवार को उदयपुर से गए चिकित्सकों के दल ने 100 हर्निया के ऑपरेशन किए। इनमें भी एक महिला के यूट्रस में 15 किलो का ट्यूमर निकालकर उदयपुर के चिकित्सएकों ने सफल ऑपरेशन किया।
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जे.के. छापरवाल ने बताया कि शिविर में रोगी महिला रानी पत्नी शत्रोहन निवासी-रतौली, लहरपुर, जनपद-सीतापुर के यूट्रेस (बच्चेदानी) में 15 किलो के ट्युमर था जिसका उदयपुर की डॉ. विनिया पेंड्से, डॉ. अर्चना अग्रवाल, डॉ. ऊषा बोहरा, करतार सिंह ने सफल ऑपरेशन किया। महिला अभी स्वास्थ्य लाभ ले रही है। वहीं गुरूवार को 100 मरीजों के हर्निया का ऑपरेशन उदयपुर के डॉ. एस.के. सामर, डॉ. एच.एस. राठौड़, डॉ. भूपेश, डॉ. बी.एम. सोनी ने किया। मरीजों के ऑपरेशन से पूर्व डॉ. जे.के. छापरवाल, डॉ. वाई.एन. वर्मा, डॉ. शरद नलवाया, डॉ. संजय नलवाया ने मरीजों का परीक्षण किया।
एक साथ 13 टेबलों पर देश के उच्चकोटि के सेवाभावी डॉक्टर भीषण ठण्ड में भी रोगी नारायण को रोग मुक्त करने में लगे हुए हैं। शिविर में अब तक 500 सर्जरी के सफल ऑपरेशन सेवाभावी डॉक्टर कर चुके हैं। सभी मरीजों को ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी रामज्ञानदास महाराज की ओर से फल, दूध, दवाएं नि:शुल्क वितरित की जा रही है। मरीजों की सेवा में उदयपुर के सत्संगी भाई प्रकाश देवपुरा, दीपक पोद्दार, बुद्धिप्रकाश पारीख, श्यामलाल अग्रवाल, चित्तौड़ की गरिमा शर्मा, तनीशा शर्मा, यामिनी शर्मा लगे हुए हैं।