सड़क सुरक्षा सप्ता्ह का आगाज
उदयपुर। यमराज से कैसे करेंगे बहस, जब नहीं पहनेंगे हेलमेट, वाहन में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाना अपराध है आदि स्लोगनों से भरपूर पोस्टर दिखाते सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज गुरुवार को हुआ।
उदियापोल स्थित यातायात पुलिस कंट्रोल रूम से निकाली गई रैली को संयुक्त परिवहन आयुक्त जगदीश प्रसाद, उप परिवहन अधिकारी मन्नालाल रावत, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश बैरवा आदि ने हरी झंडी दिखाई। रैली का नेतृत्व हेलमेट पहने यातायात पुलिसकर्मी कर रहे थे।
उनके पीछे टेम्पो पर सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी देते पोस्टर बैनर लगे थे। रैली सूरजपोल, टाउनहॉल लिंक रोड, देहलीगेट, अश्विनी बाजार, चेटक, एमबी हॉस्पिटल मार्ग, कोर्ट चौराहा, शास्त्री सर्किल होते हुए वापस उदियापोल पहुंची। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जितेन्द्र् सिंह ने बताया कि स्कूली बच्चों में विशेष रूप में सप्ताह के दौरान सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयास करेंगे। 40 निजी स्कूलों में केन्द्र सरकार द्वारा तैयार मल्टीमीडिया सीडी गेम्स ऑन रोड सेफ्टी का वितरण किया गया है।