उदयपुर। राजस्थान विद्यापीठ होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय के निदेशक डॉ. अमिया नन्द गोस्वामी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स 2014 द्वारा मल्टीडिसिप्लीनरी हेल्थ केयर विषय पर न्यू दिल्ली में आयोजित जवाहरलाल नेहरू ऑडिटोरियम में वर्कशाप का आयोजन 9 से 14 जनवरी तक हुआ।
इसमें विभिन्न चिकित्सा शोध संस्थाओं , मेडिकल कॉसिल आफ इण्डिया, सेन्ट्रल कॉसिल ऑफ होम्योपैथी, नर्सिग कॉउसिल, आयुष विभाग, सीसी आदवाईएन, सीसीआईएम, देश के विभिन्न महाविद्यालय, एवं छात्रों ने भाग लिया। राजस्थान विद्यापीठ होम्योसपैथिक कॉलेज से डॉ. अमिया गोस्वामी ने पत्रवाचन किया। राजस्थान विद्यापीठ होम्योापैथिक कॉलेज से 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया। राजस्थान विद्यापीठ होम्योापैथिक कॉलेज से नई दिल्ली में आयोजित क्वीज कम्पीटिशन में भाग लिया(श्वे ता मेनारिया-इन्टर्न, वैभव शर्मा एवं सारा सामुइल चतुर्थ वर्ष) एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में 11 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया जिसमें राजस्थान विद्यापीठ होम्योपैथिक कॉलेज से डॉ. अमिया गोस्वामी को सिग्निफिकेन्ट कंट्रीब्यूिशन अवार्ड प्रदान किया गया।