ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 जनवरी से
उदयपुर। जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग एवं अभिप्रेरित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संयुक्त तत्वावधान में 27 जनवरी को सुबह 10 बजे जिले के ऐतिहासिक कुंभलगढ दुर्ग पर तीसरी हेरिटेज वॉक एट कुंभलगढ़ का आयोजन किया जाएगा।
इस ऐतिहासिक दुर्ग पर वॉक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 जनवरी से प्रारंभ होगें। राजसमन्द कलेक्ट्रेट में वहॉ के जिला कलक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्य क निर्देश दिए हैं। दुर्ग पर दो वर्षों से यह आयोजन प्रारंभ किया गया। गत वर्श के इस आयोजन में प्रसिद्घ फिल्म अभिनेता सुनिल शेट्टी ने शुभारंभ कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई थी। इस बार भी इस कार्यक्रम को और भव्य बनाया जाएगा। ऑनलाइन के रजिस्ट्रेशन के बारे में जल्दी ही जानकारी जारी की जाएगी। इस प्रतियोगिता में अधिकतम 50 वर्ष की आयु के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। प्रतिभागियों को टीशर्ट, केप पहचान के रूप में प्रदान की जाएगी। दुर्ग पर यह वॉक 12 से 15 किलोमीटर की होगी। इस में 45 पॉइन्ट स्थापित होंगे जहां पर्याप्त पानी चिकित्साकर्मी एवं पुलिस जाब्ता भी तैनात रहेगा। सभी कार्यक्रमों के आयोजन को मुख्य रूप से कुंभलगढ के उपखण्ड अधिकारी गोविन्द सिंह राणावत, पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक सुनिता सरोच को जिम्मेदारी दी गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए जाएंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश जांगिड़ सहित कई अधिकारी मौजूद थे।