महाराणा प्रताप की 417 वीं पुण्यतिथि पर नमन
उदयपुर। राजपूत करणी सेना की ओर से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 417वीं पुण्य स्मरण दिवस पर रविवार सृबह 10 बजे मोती मगरी स्थित प्रताप स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया।
संभाग प्रभारी कुलदीप सिंह ताल ने बताया कि हमें प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये क्योंकि उनका सम्पूर्ण जीवन चरित्र अनुकरणीय है उसे हमें हमारे जीवन में उतारें। पुष्पांजलि कार्यक्रम में नरपत सिंह बेमला, पुष्पेन्द्रसिंह राठौड, मेवाड क्षत्रिय महासभा के प्रवक्ता भवानी प्रताप सिंह ताणा, सम्भाग अध्यक्ष महेन्द्र सिंह पाटिया, उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह भीण्डर, घनश्याम सिंह भीण्डर, गाइड एसोसिएशन के महामंत्री ओम प्रकाश राठौड़, भूपेन्द्र सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फतहनगर. महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर रविवार को यहां के प्रताप चौराहा पर श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन किए गए। शाम को महाराणा प्रताप क्षत्रिय सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष भौमसिंह चुण्डावत, प्रतापसिंह भाटी, पालिकाध्यक्ष गोकल भील, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुनिल कुमार डांगी, कल्याणसिंह पोखरना, देवेन्द्रसिंह गौड़, विनोद धर्मावत, अशोकसिंह राणावत, नमो आर्मी के अमित बंसल, संतोष प्रजापत,सुनिल वैष्णव समेत कई प्रमुख लोग थे। सुबह शिवसेना द्वारा भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संभाग प्रमुख समरसिंह बुन्देला,जिला संगठन प्रमुख नरेशचन्द्र खींची,नगर प्रमुख पूरणपुरी गोस्वामी,अशोक कुमार यादव,भंवरलाल भील समेत कई शिव सैनिकों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। चंगेड़ी में जय कीका संस्थान के तत्वावधान में प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर दीपक जोशी,गोवर्धन मेवाड़ा,बालुदास समेत कई लोग मौजूद थे।