देश भर के डाककर्मी 48 घंटे तक नहीं करेंगे काम
उदयपुर। इंटक से संबन्धित डाक कर्मचारियों की अखिल भारतीय स्तर पर स्थित फैडरेशन ऑफ नेशनल पोस्टल ऑर्गेनाईजेशन ने 12 से 14 फरवरी 48 घंटे तक डाक का चक्काकजाम करने की चेतावनी दी है।
नेशनल यूनियन ऑफ पोस्ट।ल एम्लॉमचा यज के राजेश शर्मा ने बताया कि इस संबंध में आज भारतीय डाक विभाग के सचिव नई दिल्लीच को नोटिस दे दिया गया। इसमें पोस्टल, रेलवे डाक सेवा एवं ग्रामीण डाकसेवक के सभी कर्मचारी भाग लेकर डाक का चक्का जाम करेंगे। केन्द्रीय कर्मचारियों की कॉमन मांगों के अतिरिक्त डाक कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में ग्रामीण डाक सेवकों को पी॰ एस॰ नटराजनमूर्ति की सिफ़ारिशें लागू की जाएं, पोस्टल, रेलवे डाक सेवा, एकाउंटेंट, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, मार्केटिंग एक्सिकिटिव, सिविल एवं इलेक्ट्रिक विंग के कैडर की पुनर्संरचना करना, मेल मोटर सर्विस मे केडर की पुनः संरचना का प्रस्ताव लागू करना॰ पोस्टमेन के रिवाईस नोर्म्स मे बदलाव करना॰ पोस्टल एवं रेलवे डाक सेवा मे एकाउंटेन्ट के मामले शामिल हैं।