उदयपुर में पहली बार कम्प्यूटरीकृत हेयर कटिंग
उदयपुर। फैशन की दुनिया में निरंतर बढ़ते कदमों से उदयपुर को भी अपडेट रखने के लिए सेलिब्रेशन मॉल में चैम्पियन फैमिली सैलून एंड स्पा का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। उद्घाटन दंपत्ति मांगीलाल सेन एवं भंवरीदेवी सेन ने किया।
इस अवसर पर सैलून के संचालक कमलेश सेन ने बताया कि शहरवासियों को कम्प्यूटरीकृत हेयर कटिंग की सुविधा यहां उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल आरंभ में यह सिर्फ गल्र्स के लिए फिर क्रमश: धीरे धीरे पुरुषों एवं बच्चों के लिए भी उपलब्ध होगी।
सेलिब्रेशन मॉल में सेकण्ड फ्लोर पर नव उद्घाटित शोरूम के बारे में उन्होंने बताया कि युवाओं में स्वयं को सुंदर दिखने को लेकर काफी जागरूकता आई है। मेट्रो सिटी का हर फैशन युवा अपने शहर में भी चाहता है। उनकी इसी मांग को हम पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। यहां हेयर ट्रीटमेंट के साथ स्किन ट्रीटमेंट, नेल आर्ट, बॉडी टैटू, पियर्सिंग आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन के दिन आमंत्रितों, अतिथियों, कस्टमर्स को कम्प्यूटराइज्ड हेयर कट का डेमो भी दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस सैलून के लिए फैशन में जाना-माना नाम लोरियल उन्हें तकनीकी रूप से काफी प्रोत्साहित कर रही है। कंपनी की ओर से यहां प्रशिक्षक आएंगे जो नियमित रूप से प्रशिक्षण देंगे। यहां प्रतिमाह कंपनी की ओर से भेजे गए चिकित्सकों द्वारा निशुल्क हेयर एवं स्किन टेस्ट भी किया जाएगा तथा आवश्यकतानुरूप सुझाव, उपचार बताए जाएंगे। इस अवसर पर कंपनी लोरियल के नई दिल्ली के अमित, ओजोन कंपनी के मैक मोहन, सेन क्षौर कलाकार मंडल उदयपुर के अध्यक्ष अशोक पालीवाल सहित एक्सपर्ट एवं शहर के विभिन्न सैलून संचालक मौजूद थे।