रोजगार मेला 24 को, प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए होगा चयन
उदयपुर। जिला प्रशासन, रोजगार विभाग एवं सुखाडि़या विश्वविद्यालय की ओर से महाराणा भूपाल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स परिसर में रोजगार मेला 24 जनवरी को लगाया जायेगा। मेले में प्रदेश एवं प्रदेश से बाहर की निजी कम्पनियां मौके पर ही विभिन्न पदों के लिए मौके पर ही बनी नि:शुल्क स्टॉल में साक्षात्कार द्वारा भर्ती करेगी।
जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर ने बताया कि होटल, हॉस्पीटल, बैंक, बीमा, सुरक्षा गार्ड, आईटी, उद्योग, रिटेल, वस्त्र उद्योग, सीमेन्ट उद्योग, बीपीओ, कन्स्ट्रक्शन आदि से संबंधित प्रतिष्ठित कम्पनियों को मेले में भाग लेने हेतु सूचना एवं निर्देश प्रदान किये हैं। अब तक रोजगार मेले में जिन कम्पनियों ने अपनी रिक्तियां प्रदान की हैं वे हैं विशाल मेगा मार्ट, आरएसडब्ल्यूएम, वेदान्ता, बिग बाजार, अरावली हॉस्पिटल, इंद्रा सिक्योरिटी, आदर्श बैंक, रिलॉयन्स केमोटेक, मिराज प्रोडेक्ट प्रा.लि., वेदान्ता फाउण्डेशन, एशियन डिफेन्स एकेडमी, नारायण ह्वदयालय, अपोलो हॉस्पीटल, पीआई इंडस्ट्रीज, एलएण्डटी कन्स्ट्रक्शन, एशियन डिफेन्स एकेडमी आदि हैं। कोई निजी संस्थान रिक्त पद रखता है तो वह रोजगार कार्यालय को सूचना देकर मेले में भाग ले सकता है।
जिला रोजगार अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि मेले में प्रशिक्षणार्थियों के चयन हेतु राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन, आईटीआई, ऑवरसिज प्लेसमेन्ट ब्यूरो आदि को बुलाया गया है। मेले में आठवीं, दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, नर्सिंग, ग्रेजुएट, एमएससी केमिस्ट्री, एमएसडब्ल्यू, रिटेल एवं मार्केटिंग के आशार्थी अपने मूल दस्तावेज मय फोटो कॉपी के साथ प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक मेले में सम्मिलित हो सकते हैं।