उदयपुर। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान ने महाराणा प्रताप पर बने सोनी चैनल पर प्रसारित हो रहे टीवी सीरियल में अनावश्यक, आपत्तिजनक व अश्लील दृश्य संवाद प्रदर्शित करने का आरोप लगाते हुए इस पर रोक की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी एक बार सीरियल पर रोक की मांग की गई थी जिसमें जानकारों के अनुसार आपत्तियां जताने पर सुधार किया गया था। इस संबंध में संस्थाीन की आज हुई एक बैठक में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का चरित्र देश के गौरवमयी अतीत का स्मरण कराता है।
बुधवार को मेवाड़ क्षत्रिय महासभा की बैठक में अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्रसिंह जगत ने कहा कि सभ्यता तथा संस्कृति से खिलवाड़ कदाचित बर्दाश्त. नहीं किया जा सकता। उन्हों्ने निर्माता-निर्देशक पर अविलम्ब उचित कार्यवाही कर धारावाहिक पर तुरन्त रोक लगाने की मांग की। बैठक में पूर्व महामंत्री दिलीप सिंह बान्सी, महामंत्री कुन्दन सिंह मुरोली, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहडा, संगठन मंत्री चन्द्रवीर सिंह करेलिया, गोपाल कुंवर भैरवी, दूल्हेसिंह देबारी, मानसिंह तीतरडी़, रणजीतसिंह सिहाड़ तथा भूपाल नोबल्स महाविद्यालय के अध्यक्ष राजदीपसिंह नेतावल आदि शामिल थे। श्री राजपूत करणी सेना के संभाग प्रभारी कुलदीप सिंह ताल ने कहा कि धारावाहिक में आपत्तिजनक अश्लीकल दृश्यर संवाद दिखाये जा रहे हैं अतः मेवाड़ की सभ्यता तथा संस्कृति को कलंकित करने वाले निर्माता निर्देशक पर कड़ी कार्यवाही की जाए तथा इस धारावाहिक पर तुरन्त रोक लगाई जाए।