श्री महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से सकल जैन समाज का निरंतर पन्द्रहवें वर्ष में सफल आयोजन
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सामूहिक विवाह समारोह समिति के साझे में प्रतिवर्ष की भांति गणतंत्र दिवस पर होने वाले सकल जैन समाज के सामूहिक विवाह तेरह जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। इस बार की विशेषता यह होगी कि सामूहिक विवाह आयोजन में प्रवेश सिर्फ आमंत्रण पत्र से ही हो सकेगा।
संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने आज यहां प्रेस वार्ता में बताया कि व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए इस बार प्रवेश के लिए आमंत्रण पत्र की अनिवार्यता रखी गई है। इस बार आयोजन स्थल बदलकर भूपालपुरा ग्राउंड रखा गया है। 26 जनवरी को सुबह 9.30 बजे नगर निगम टाउनहॉल प्रांगण से सामूहिक बारात रवाना होगी। बारात टाउनहॉल से आरंभ होकर बापू बाजार, देहलीगेट, शास्त्री सर्किल होते हुए भूपालपुरा ग्राउंड पहुंचेगी जहां सामूहिक तोरण की रस्म होगी। बारात में सबसे आगे हाथी, ऊंटगाड़ी पर शहनाई वादक, बैंड शामिल होंगे। इनके पीछे बाराती होंगे तथा सुसज्जित घोड़ों पर दूल्हे सवार होंगे। इनके पीछे बग्घियों में दुल्हनें बैठेंगी। फिर महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चलेंगी। ग्राउंड पर वीआईपी पांडाल बनाया गया है। स्टेज पर सामूहिक वरमाला का आयोजन होगा। 11 बजे से दूल्हा-दुल्हनों के परिजनों, रिश्तेदारों सहित आमंत्रित अतिथियों का स्नेह भोज होगा। दोपहर 2.20 बजे सामूहिक पाणिग्रहण संस्कार होगा। नवदंपत्तियों को विदाई के दौरान श्रेष्ठजनों से प्राप्त 101 उपहार प्रदान किए जाएंगे। इसके बाद वर्ष 2014 का अलंकरण समारोह होगा। सामूहिक विवाह में चित्तौडग़ढ़, उज्जैन, नीमच, राजसमंद, इंदौर, डूंगला, केकड़ी, जयपुर, बैंगलोर, भीलवाड़ा, रतलाम एवं पालघर के जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।
संस्थान के अध्यक्ष टीनू माण्डावत ने बताया कि कार्यक्रम में प्रेरणा पाथेय के रूप में राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गुलाबचंद कटारिया नवदंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे वहीं मुख्य अतिथि के रूप में आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मुकेश मोदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष अविनाश नाहर शिरकत करेंगे। समारोह की अध्यक्षता स्थानकवासी जैन कान्फ्रेंस नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश चोरडिय़ा करेंगे। जिला प्रमुख मधु मेहता एवं नगर निगम की महापौर रजनी डांगी समारोह की सम्माननीय अतिथि होंगी। ध्वजारोहण सिंदू के समाजसेवी मांगीलाल लोढ़ा करेंगे।
संस्थान के संरक्षक दिलीप सुराणा ने बताया कि इस भव्य समारोह में अलंकरण 2014 के तहत स्थानकवासी जैन कान्फ्रेंस के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष केसरीमल बुरड़ को समाज भूषण अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार मुंबई मूल निवासी मचींद के समाजसेवी भंवरलाल टोकरचंद पालरेचा को समाज गौरव अलंकरण, सिरियारी स्थित आचार्य भिक्षु समाधि संस्थान के अध्यक्ष श्री मूलचंद नाहर को समाज रत्न अलंकरण, बोराव (बेगूं) के श्री भगवतीलाल जैन (मोहीवाल) को समाज निधि अलंकरण, गुजरात के जीव दया संस्थान के अध्यक्ष हुकमीचंद कोठारी को समाज विभूति अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। युवाओं में मुंबई मूल निवासी फलीचड़ा के नेमीचंद सुंदरलाल धाकड़ को युवा गौरव अलंकरण तथा मुंबई मूल निवासी गिलूण्ड गुणवंत कुमार सोहनलाल खेरोदिया को युवा रत्न अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा।
सामूहिक विवाह समारोह समिति के मुख्य संरक्षक श्री कांतिलाल जैन (नाकोड़ा ज्योतिष) एवं स्वागताध्यक्ष मनोहरलाल लोढ़ा के नेतृत्व तथा मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में अध्यक्ष टीनू माण्डावत, महामंत्री कुलदीप लोढ़ा, अनिल नाहर, अशोक कोठारी, बसंतीलाल कोठीफोड़ा, चन्द्रशेखर चित्तौड़ा, चन्द्रप्रकाश चोरडिय़ा, दिलीप माण्डोत, गुणवंत वागरेचा, कीर्ति जैन, लोकेश कोठारी, मनोहर चित्तौड़ा, नरेन्द्र पोरवाल, नरेश गडिय़ा, नितिन लोढ़ा, राजकुमार गन्ना, रवि नाहर, रवि माण्डावत, रमेश दोशी, संजय भंडारी, संजय खाब्या, श्याम नागौरी, विजय सिसोदिया, विनोद पारीवाला तथा महिला प्रकोष्ठ से आशा कोठारी व विजयलक्ष्मी गलुण्डिया के नेतृत्व में टीमें कार्य कर रही हैं।
आठवां फेरा : नव दंपत्तियों को बेटी बचाओ के संकल्प के साथ आठवां फेरा दिलाया जाएगा। उन्हें भ्रूण हत्या नहीं करने का भी संकल्प दिलाया जाएगा।
सीमित होंगे व्यंजन : करीब दस हजार व्यक्तियों के लिए सीमित व्यंजनों के साथ आयोजन को सादगीपूर्ण रखा गया है। भोजन के मीनू में मोहनथाल, मक्खन बड़ा, पकौड़ी, खिचड़ी, कचौरी, झकोलमा पूड़ी, मसाला पूड़ी, चने की दाल, खोया मटर एवं अमचूर शामिल हैं।