भंवरलाल मदनलाल सिंघवी दरोली वाला ज्वेलर्स के दूसरे शोरूम का उद्घाटन आज
उदयपुर। आरम्भ से ही उदयपुर के लोगों में हॉलमार्क के प्रति जागरूकता लाने के लिए भंवरलाल मदनलाल सिंधवी फर्म ने काम किया है। भड़भूजा घाटी स्थित हमारे पहले शोरूम से वर्ष 2003 से हम हॉलमार्क के प्रति उदयपुर के लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। अब 27, पंचवटी स्थित हमारे दूसरे शोरूम का उद्घाटन शुक्रवार को होगा।
यह कहना है भंवरलाल मदनलाल सिंघवी (दरोली वाल) के निदेशक नरेश सिंघवी का। शोरूम के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर आयेाजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि दूसरे शोरूम बीएमएस ज्वेलर्स (भंवरलाल मदनलाल सिंघवी)का शुक्रवार को उद्घाटन होगा। उदयपुर में हॉलमार्क की जागरूकता लाने में सबसे अधिक प्रयत्न हमारी फर्म भंवरलाल मदनलाल सिंघवी द्वारा समाचार, टीवी, पेम्फलेट, दुकान पर मुलाकातों से समय समय पर मीटिंग, गोष्ठी से महिलाओं की किटी पार्टियों में बताया जाता है। उनसे हमेशा जेवर पर हॉलमार्क के पांच निशान देखकर ही जेवर खरीदने की सलाह दी जाती है। हमारी फर्म इन सभी नियमों का पूर्णतया पालन करती है।
हमारे यहां ज्वेलरी, राजस्थानी ज्वेलरी, एन्टीक, कुंदन, जड़ाऊ, मुम्बई, कलकत्ती, राजकोट, डायमंड ज्वेलरी सभी तरह का बेहतरीन सर्टिफाइड कलेक्शन वाजिब लागत मूल्य के साथ मिलता है। उदयपुर में सर्वप्रथम आकर्षक स्वर्ण बचत नामक योजना भड़भूजा घाटी स्थित भंवरलाल मदनलाल सिंघवी नामक फर्म ने शुरू की। इसमें अब तक साढ़े छह हजार से अधिक सदस्य जुड़ कर इनमें से पांच हजार सदस्य उसका लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्कीम का ड्रा सभी मेम्बर्स के सामने छोटे बच्चों द्वारा निष्पक्ष ड्रॉ निकाला जाता है।
डायमंड ज्वेलरी आईजीआई, डीजेएल द्वारा सर्टिफाइड डायमंड ज्वेलरी बेची जाती है व साथ ही रिटर्न की गारंटी भी दी जाती है। आज के फैशन के हिसाब से हर प्रकार की डिजाइनर ज्वेलरी हर समय तैयार मिलती है। साथ ही ऑर्डर से भी हर तरह की डिजाइन बनाई जाती है।