महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के केंद्रीय छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय मे स्थित केंद्रीय छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन पर एनएसयूआई के राष्ट्री य अध्यिक्ष रोहित चौधरी ने कहा कि देश के कृषि विकास में कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों का महत्वपूर्ण योगदान है।
मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी ने केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष किशन नागा एवं कार्यकरिणी को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के समस्त छात्र- छात्राओं व अध्यापकों को एक परिवार के रूप मे सकारात्मक सोच के साथ विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए कार्य करने को कहा। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल, विशिष्ट अतिथि राजस्थान एनएसयूआई के अध्यंक्ष मुकेश भाकर एवं राजस्थान एनएसयूआई के उपाध्य क्ष अमित बगासरा भी शामिल थे। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. गिल ने कहा कि केंद्रीय छात्र संघ कार्यकरिणी विश्वविद्यालय के लिऐ एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि नई छात्रसंघ कार्यकरिणी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को साथ लेकर विश्वविद्यालय व राजस्थान कृषि महाविद्यालय की उन्नति व गुणात्मक शिक्षा के लिये कार्य करेगी।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता ड़ॅा. वाई. सी. भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया एवं छात्र कल्याण की आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। केंद्रीय छात्र संघ अध्यक्ष किशन नागा ने अतिथियों व छात्र- छात्राओं को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ. एस आर मालू, मात्स्यकि महाविद्यालय के अधिष्ठाता ड़ॅा. विमल शर्मा, आवासीय निदेशक ड़ॅा. जी एस चौहान, निदेशक आयोजना डॉं. जे. एल. चौधरी, परीक्षा नियन्त्रक डॉं. विरेन्द्र नेपालिया, मुख्य छात्रावास अधीक्षक डॉं. ए. यू. सिद्धिकी मिडिया प्रभारी डॉं0 सुबोध शर्मा, अध्यक्ष स्पोर्टबोर्ड डॉं. अनिल व्यास, आरसीए खेल प्रभारी डॉं. दीपांकर चक्रवर्ती, विश्वविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापक, केन्द्रीय कार्यकारिणी के महासचिव एवं संयुक्त सचिव सहित प्रदेश एनएसयूआई के पदाधिकारी क्रमशः दिलीप सिंह सिसोदिया, हरिदास चारण, दीपक मेवाड़ा, महेन्द्र यादव, राजाभईया इत्यादी एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।