महिन्द्रा मेवाड़ महोत्सव में लगा किसानों का मेला
उदयपुर। ट्रेक्टर निर्माता कम्पनी महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड की ओर से आज ओरियन्टल पैलेस रिसोर्ट में महिन्द्रा मेवाड़ महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मेवाड़ व मारवाड़ क्षेत्र के एक हजार से अधिक किसानों ने भाग लिया। कम्पनी ने किसनों के लिए अन्य कम्पनियों की तुलना में सबसे बेहतर 35 एचपी की रेंज में 265 भूमि पुत्र पावर प्लस नामक ट्रेक्टर बाजार में उतारा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिन्द्रा एण्ड महिद्रा लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबन्धक सुनील जॉनसन ओरियंटल पैलेस रिसॉर्ट में 35 एचपी के अपने स्तर में सबसे न्यूनतम दर वाले ट्रैक्टर के लांचिंग समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें बताया कि कम्पनी का देश में ट्रेक्टर बाजार में 30 प्रतिश मार्केट शेयर है जिसे एक वर्ष में ग्राहकों के सहयोग से 35 प्रतिशत ले जाया जाएगा। उन्होनें बताया कि 35 एचपी का 265 भूमि पुत्र पावर प्लस ट्रेक्टर डीजल की कम खपत एंव अधिक क्षमता वाला ट्रेक्टर है। इस ट्रेक्टर की सबसे खासियत यह है कि इसके ब्रेक तेल में डूबे रहते है ताकि कहीं भी ब्रेक लगाये जाने पर ट्रेक्टर वहीं खड़ा रहा जाता है। उन्होनें कहा कि किसानों को भी बढ़ते युग के साथ कदमताल करने के लिए महिन्द्रा अपने स्तर पर काम कर रहा है। इसके लिए ग्रुप ने देश भर में अपने डीलर्स के यहां समृद्धि सेंटर खोले हैं जहां उन्हें खेती, खाद, औजार आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है।
विशिष्ठ अतिथि कम्पनी के राजस्थान के उप महाप्रबन्धक प्रफुल पाण्डे ने बताया कि कम्पनी का राजस्थान में 23 प्रतिशत मार्केट शेयर है। कम्पनी के उदयपुर के वरिष्ठ क्षेत्रीय अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर में कम्पनी ने इस क्षेत्र बेहतर गोथ की है और इसका मार्केट शेयर बढक़र 25 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि देश भर में करीब 160 डीलर्स के यहां समृद्धि सेंटर खोले गए हैं। उदयपुर संभाग में भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ एवं बेगूं में समृद्धि सेंटर है।
पंकज अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने कहा कि आज कोई भी किसान अपने बच्चों को खेती में नहीं डालना चाहता। हमारा प्रयास है कि किसानों के बच्चों को भी खेती की ओर अग्रसर करें। उन्हें नई तकनीक बताएं ताकि वे दूसरों पर निर्भर रहने के बजाय न सिर्फ आत्मनिर्भर बनें बल्कि दूसरों को उन पर निर्भर रहना पड़े, ऐसे बन जाएं।
इस महोत्सव में वे सभी किसान शामिल हुए जिन्होनें गत वर्ष सितम्बर व अक्टूबर माह में महिन्द्रा ट्रेक्टर खरीदें। इनके बीच एक लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया। जिसके विजेताओं को एक बोलेरो,चार महिन्द्रा मोटरसाईकिल 8 एलईडी टीवी,12 फ्रीज तथा 16 कैमरे पुरूस्कार स्वरूप प्रदान किये गये।