उदयपुर स्थित मकान से अस्सी तोला सोना, सात किलो चांदी के जेवरात, साठ हजार नकद चोरी
उदयपुर। कोटा जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रकाशचंद पगारिया की जिंदगी भर की कमाई बीती रात चोर ले उड़े। उनके यहां हिरणमगरी सेक्टर तीन में एकलिंगनाथ कॉलोनी स्थित मकान में सेंधमारी करते हुए चोर अस्सी तोला सोने, सात किलो चांदी के जेवरात, साठ हजार रुपए नकद व अन्य सामान चुरा ले गए।
पगारिया गत 19 जनवरी को परिवार के साथ यहां से भीलवाड़ा एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे और वहां से सीधे कोटा चले गए थे। इसके चलते उनका घर सूना था। पगारिया पिछले ढाई साल से कोटा में नियुक्त हैं।
पगारिया शुक्रवार रात 11 बजे परिवार के साथ अपने मकान पर पहुंचे, तो मैनगेट का लॉक नहीं खुला। वह दूसरे गेट से अंदर गए, जहां स्टोर की लाइट जल रही थी। अंदर देखा, तो स्टोर में सामान बिखरा हुआ था। तीन अलमारियों के लॉक टूटे हुए थे। पगारिया ने उसी समय हिरणमगरी पुलिस को सूचना दी थी, जिस पर थानाधिकारी गजेंद्रङ्क्षसह जाब्ते के साथ तत्काल पहुंचे और मौका मुआयना किया। शनिवार सुबह एसपी अजयपाल लाम्बा सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी जज के घर पहुंच फिंगर व फुट प्रिंट लिए हैं। जज पगारिया के मकान के बाहर भारी जाब्ता देखकर कई लोग वहां एकत्र हो गए।
आराम से खंगाला मकान, खाना भी खाया
चोरों ने सेशन जल के मकान को आराम से खंगाला। चोर मुख्य दरवाजे को फांदकर अंदर घुसे तथा प्रवेश द्वार का ताला तोड़ डाला। बाद में हर कमरों को इतमिनान से खंगाला। चोरों ने कमरों की सभी आलमारियों के ताले तोड़े तथा सारा सामान बाहर बिखेर दिया। उनमें रखे जेवरात, नकदी को समेटने के बाद उन्होंने खाना भी खाया। माना जा रहा है कि वे अपने साथ खाना भी लेकर आए थे। जज प्रकाशचंद्र ने बताया कि चोर करीब अस्सी तोला सोना, सात किलो चांदी के जेवरात, साठ हजार रुपए नकद व अन्य कीमती सामान को चुरा ले गए। चोरी गए जेवरात में सोने का कंदौरा, बाजू, पाटला जोड़े, सोने के बिस्किट, टोप्स, चैन और अंगूठियां आदि शामिल हैं। घटनास्थल पर पुलिस को खून के धब्बे भी मिले हैं। माना जा रहा है कि आलमारी और संदूक खोलते समय संभवत: किसी चोर को चोट आई और उसी के रक्त के छींटे फर्स पर गिरे। जज पगारिया ने कहा कि इस वारदात को लेकर उन्हेंं ज्यादा दु:ख नहीं, बल्कि इस बात का दु:ख है कि चोर उनकी जिंदगी भर की कमाई को समेट ले गए।