‘हमले की कार्रवाई’ विशेष कार्यक्रम
उदयपुर। उदयपुर में महाराणा भूपाल स्टेडियम पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य समारोह 9.05 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। राष्ट्रगान के बाद मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे एवं मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि 9.35 बजे महामहिम राज्यपाल महोदया के संदेश का पठन अति.जिला कलक्टर करेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 36 जनों को प्रशंसा पत्र से सम्मानित करेंगे। इसके बाद छात्र-छात्राओं के व्यायाम प्रदर्शन एवं सामुहिक नृत्य होंगे। एनसीसी केडेट्स का ‘हमले की कार्रवाई‘ कार्यक्रम होगा। विभिन्न विभागों की विकासपरक झांकियां निकाली जायेगी। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन होगा।
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद हर्ष सावनसुखा को सम्मानित किया जायेगा। सब. लेफ्टिनेंट शैलजा राणावत, हर्ष कल्याणी, अशोक कुमार लोढा़, सृष्टि पिंपलकर, खुशबू गुर्जर, चांदनी गौड़, कृषि पर्यवेक्षक मदनलाल माहेश्वरी, मनु सिंघल, आदित्य शेखावत, डॉ. शोभालाल औदीच्य, दिव्यांश सोनी, राहुल कुमावत, शिवसिंह, अहमद नूर छींपा, ओमप्रकाश भट्ट, कनिका हड़पावत, प्रतीक कुमार सिंह, किरण पोखरना, राजेन्द्र श्रीमाली, विजय सिंह राव, भगवती लाल, शिवरतन सिंह जेतावत, मिहिर सोनी, भंवरलाल आमेटा, शम्भूराम गरासिया, भंवर सिंह, एम. के. ललिता, वरिष्ठ लिपिक मोहनलाल स्वर्णकार, वरिष्ठ लिपिक गिरिजाशंकर चौबीसा सफाईकर्मी विमला नामा, डॉ. शरद अरोडा़, श्रीमती राजेश त्यागी एवं पत्रकारिता के लिए अनिल कुमार जैन व अविनाश जगनावत को सम्मानित किया जाएगा।
झांकियों का कार्यक्रम :- विभिन्न विभागों की करीब तीन दर्जन झांकियों का शहर के मुख्य मार्ग पर आम जन को देखने का मौका मिलेगा। झांकियों का विभिन्न चौराहो पर गणमान्य लोगों, स्वयंसेवी संस्थानों की ओर से अभिनंदन किया जायेगा। जिला कलक्टर ने बताया कि उदयपुर शहर में झांकियों का अग्रिम संगठनों की ओर से अभिनंदन किया जायेगा। इस कडी़ में मुख्य समारोह स्थल पर झांकी प्रदर्शन के बाद शहर भ्रमण के दौरान चेतक सर्कल पर अनुव्रत समिति एवं उदयपुर सेवा समिति के साझे में झांकियों का स्वागत किया जाएगा। अध्यक्ष श्री गणेश डागलिया ने बताया कि समितियों के पदाधिकारियों द्वारा झांकियों पर पुष्प वर्षा के साथ ही झांकी वाहनों को बिस्किट वितरण किये जायेंगे।
कोर्ट चौराहे पर ऑटोमोबाइल एसोसिएशन की ओर से स्वागत किया जायेगा। अध्यक्ष रोशनलाल जैन ने बताया कि संगठन की ओर से कोर्ट चौराहे पुष्प वर्षा की जायेगी तथा झांकी वाहनों को अल्पाहार भी वितरित किया जायेगा। सूरजपोल चौराहे पर उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से स्वागत होगा। प्रमुख समाजसेवी एवं व्यवसायी पारस सिंघवी ने बताया कि झांकीयों पर पुष्पवृष्टि कर उनका अभिनंदन होगा। झांकियॉं 26 जनवरी की सुबह 7 बजे से लवकुश इन्दोर स्टेडियम प्रवेश मार्ग से सहेली मार्ग पर क्रमबद्घ खडी़ की जायेंगी। झांकियों को पंक्ति में ही झांकी क्रमांक आवंटित किये जाएंगे।
सामूहिक भोज : फतहनगर पालिका क्षेत्र के करीब 8 हजार बच्चों को इस बार सामूहिक भोज दिया जाएगा। यह भोज फतहनगर मित्र मण्डल, द्वारिकाधीश महिला मण्डल एवं नगरवासियों के सहयोग से मुदगल वाटिका में होगा। कार्यक्रम संयोजकों के अनुसार स्कूलों में गणतन्त्र दिवस समारोह मनाने के पश्चात शिक्षकों के साथ बच्चे वाटिका पहुंचेगें। निकटस्थ चंगेड़ी गांव में वर्षों से चली आ रही परम्परा का निर्वहन करते हुए इस मर्तबा भी गांव की सभी शिक्षण संस्थाओं के बच्चों को मुख्य अतिथि समाजसेवी गजेन्द्र कुमार टांक की ओर से भोज दिया जाएगा।