पेरामेडिक्स के प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक आयोजन
उदयपुर। गृह विज्ञान महाविद्यालय एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में पेरामेडिकल स्टाफ का दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर मुख्यं अतिथि एमपीयूएटी के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने प्रतिभागियों से प्राप्त जानकारी को अपनी दैनिक कार्य शैली में उतारने ओर जानकारी का प्रसार करने को कहा।
दो दिवसीय स्थानीय प्रषिक्षण के दौरान गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. आरती सांखला एवं आरसीएचओ डॉ. रमेश शर्मा उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण में चिकित्सा विभाग का सहयोग मिला। जिले के 30 एएनएम, एलएचवी और स्टाफ नर्स को शिशु व बच्चों की आहार पूर्ति विषयों पर डॉ. दिनेश खराड़ी, नर्स मरियम्मा जेकब और राजकुमार मीणा ने प्रशिक्षण दिया। जिले के हर पीएचसी, सीएचसी और जिला चिकित्सालय पर लेबर रूम के पास स्तनपान क्षेत्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया, जहां शिशु जन्म के एक घण्टे के भीतर स्तनपान की शुरूआत की जा सके। साथ ही प्रथम स्तनपान का समय अंकित करने के प्रावधान पर सहमति जताई गई। प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक आयोजन में डॉ. प्राची अविनाश, कुसुम शर्मा, कमला महाजनी व सेजल चौहान का सहयोग रहा।