जिला वैश्य महासम्मेलन कार्यसमिति बैठक
उदयपुर। वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक रामदास अग्रवाल ने कहा कि समाज के लिए कुछ करने का प्रण लेकर अकेले चलने वाला व्यक्ति समाज को दिशा नहीं दे सकता है लेकिन व्यक्तियों का संगठित समूह यदि समाज सेवा के कार्य करने की ठान लें तो नि:संदेह समाज को एक नई दिशा मिलती है और ऐसा ही कुछ पिछले 6 माह में उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन ने कर दिखाया है।
वे कल एक स्थानीय होटल में उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित वैश्य महासम्मेलन की कार्य समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि संगठन की जुझारू टीम के सहयोग से वैश्य महासम्मेलन राजस्थान के कुछ जिलों में समाज के लिए बेहतर सेवा कार्य कर रहा है,जिसमें से उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन एक है।
उन्होनें कहा कि गत वर्ष 6 जुलाई को सम्मेलन की स्थापना के बाद से देश-विदेश एवं प्रान्तो में लगातार कार्यक्रमों के आयोजन की श्रृंखला बढ़ती जा रही हैं। संगठन को मजबूत बनाने के लिए संस्थापक सदस्य बनाने पर जोर देते हुए उन्होनें जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि जयपुर कार्यक्रम के दौरान जब 31 संस्थापक सदस्य बनने के लिए बात की गई तो वहाँ उपस्थित 51 लोगों को हाथो-हाथ संस्थापक सदस्य बनाकर वैश्य समाज ने उत्तराखण्ड त्रासदी पीडितो के लिए जब सहायता जुटाने की कोशिश की तो उसी वक्त कार्यक्रम में लोगों ने 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। यह इस बात को दर्शाता हैं कि वैश्य महासम्मेलन ने इतने कम समय में अपने अभूतपूर्व कार्यो से लोगों में विश्वास बनाया हैं।
बैठक में उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष अनिल नाहर ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान विधानसभा में वैश्य समाज के 17 विधायकों, प्रतिभावान बच्चों, वयोवृद्ध व महिला उद्यमियों का अभिनन्दन समारोह शीघ्र ही आयोजित किया जायेगा। युवा प्रकोष्ठ द्वारा क्रिकेट टुर्नामेन्ट ,रक्तदान शिविर चिकित्सा शिविर की योजना हैं। पशुधन को लाभ देने हेतु किसी गांव को गोद लेकर वहा पशुओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित हैं। इस अवसर पर उन्होंने जिला इकाई द्वारा गत 7 माह के दौरान किये गये कार्यो की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में वैश्य सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं संस्थापक सदस्य सत्यभूषण जैन, कैलाश मानव, महासचिव के.एम.जिंदल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इससे पूर्व सभी अतिथियों माल्यार्पण कर, मेवाडी पाग एवं ओपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया गया। संचालन अनिल नाहर एवं धन्यवाद कोषाध्यक्ष प्रकाश चैचानी द्वारा ज्ञापित की गई।