गंदगी करने वालों पर लगाएं जुर्माना : कटारिया
उदयपुर। पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने 4.10 करोड़ रुपए लागत की डीविडिंग मशीन (एक्वाटिक वीड हार्वेस्टर) का लोकार्पण रविवार को दूध तलाई स्थल पर किया।
उन्होंने पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मशीन को शहर की झीलों को जलकुम्भी मुक्त करने के सतत् अभियान के तहत पिछोला झील से आरंभ किया। अमेरिका से मंगवाई गई इस अत्याधुनिक मशीन को शहर एवं निकटवर्ती झीलों के साफ सफाई के लिए उपयोग में लिया जायेगा। इस मशीन के पांच साल के लिए रखरखाव हेतु 1.25 करोड़ भी लागत में शामिल है।
कटारिया ने कहा कि झीलें उदयपुर की प्राण है, इन्हें सुरक्षित एवं स्वच्छ रखने का सामुहिक दायित्व निभाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश-विदेश के पर्यटक उदयपुर से अच्छी यादें लेकर जायें, इसके लिए यहॉ के प्रत्येक पर्यटन स्थल एवं मार्गों को साफ-सुथरा एवं सुन्दर बनाने के लिए सरकार के स्तर पर सतत् प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने शहर को आकर्षक बनाये रखने की दिशा में गंदगी फैलाने वालों पर नियमानुसार जुर्माने का प्रावधान करने की जरूरत बताई। उन्होंने नगर निगम से कहा कि वें स्वच्छ उदयपुर के लिए जागरूकता व चेतावनी बोर्ड लगाएं।
उन्होंने पिछोला रिंगरोड़ के कार्य को बिना रूकावट के पूरा करने के निर्देश जिला कलक्टर को दिये और साथ ही उन्होंने नगर विकास प्रन्यास के मार्फत उदयसागर को एक अच्छे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने कहा कि देवास द्वितीय चरण के तहत आकोदडा़ बांध का पानी आगामी मानसून तक लाने के हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। साथ ही देवास तृतीय व चतुर्थ चरण के सर्वे कार्य को भी समयबद्घ रूप से पूरा कर आगामी पांच वर्ष में इसका लाभ मेवाड़ क्षेत्र को दिलाने में कोई कसर नहीं छोडी़ जाएगी।
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने उदयसागर झील को भी पूर्ण संरक्षण प्रदान कर इसे पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनाने एवं बहुप्रतीक्षित सूखा नाका पुलिया के कार्य को करवाने की मांग रखी।
महापौर रजनी डांगी ने कहा कि तीन वर्षों के अथक प्रयास से डीविडिंग मशीन खरीद का कार्य हो पाया है। इससे झीलों को साफ सुथरा रखने का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशों की पालना में झीलों में गंदगी को रोकने के लिए सीवरेज का कार्य द्रुतगति से कराया जा रहा है। साथ ही झीलों की पाल व घाटों का सौंदर्यीकरण भी प्रगति पर है। कार्यक्रम का संचालन पार्षद पारस सिंघवी तथा आभार गेराज समिति के अध्यक्ष धनपाल स्वामी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर सांसद रघुवीर मीणा, जिला कलक्टर आशुतोष ए. टी. पेडणेकर, प्रमोद सामर, वन संरक्षक आईपीएस मथारू, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, एनएलसीपी के प्रभारी बी.एल.कोठारी, पार्षद मोहिनी देवी, राजकुमारी शर्मा, किरण जैन, समाजसेवी मोतीलाल डांगी, यूआईटी के अधीक्षण अभियन्ता अनिल नेपालिया सहित बडी़ संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।