हिन्दुस्तान ज़िंक में कंपनी सेक्रेट्री ने फहराया तिरंगा
उदयपुर। कॉर्पोरेट कार्यालयों सहित विश्व विद्यालयों, राजनीतिक कार्यालयों में भी गणतंत्र दिवस पर विविध आयोजन हुए। ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुनतियां हुईं।
वेदान्ता समूह की कम्पनी हिन्दुस्तान जिंक के प्रांगण में कंपनी सेक्रेट्री राजेन्द्र पण्डवाल ने कर्मचारियों तथा उनके परिजनों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पण्डवाल ने कहा कि भारत की जनता ने एक सार्वभौमिक, लोकतांत्रिक गणतंत्र के रूप में पहचान स्थापित की। विभिन्न धर्मों, संप्रदायों, जातियों और संस्कृतियों वाले देश के लिए यह मार्ग काफी कठिन था, लेकिन हमारे संविधान ने बिना भेदभाव किए सभी को आगे बढ़ने का समान-अवसर दिया जिससे देश के ताने-बाने को मजबूती मिली।
पण्डवाल ने बताया कि कंपनी के लिए वर्ष 2013 खदान उत्पादन के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए जाना जाएगा। हिन्दुस्तान जिंक ने विस्तार योजनाओं को स्वरूप दे दिया है जिसके तहत हम भूमिगत शाफ्ट तथा भूमिगत खदानों को विकसित करेंगे। भूमिगत खदानों के विस्तार में, रामपुरा-आगूचा खदान, सिन्देसर खुर्द खदान, जावर खदान, राजपुरा-दरीबा खदान तथा कायड़ खदान का प्रतिवर्ष विस्तार का कार्य योजनानुसार प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जस्ता उत्पादन में कंपनी का भारत में और विश्व में नेतृत्व की स्थिति को सशक्त रूप से बरकरार रखने के लिए हम लगातार प्रयास करते रहेंगे। सामुदायिक एवं समाज के उत्थान को ध्यान में रखते हुए वंचित बच्चों, ग्रामीण महिला सशक्तिकरण, कृषि विकास, जल एवं स्वच्छता, बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार प्रशिक्षण आदि के प्रति कंपनी कटिबद्ध है तथा इनके विकास के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित हैं। इस अवसर पर हिंद जिंक परिवार के बच्चों ने कविता, संगीत एवं देश-भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां भी दी।
देहात कांग्रेस : अमल का कांटा स्थित उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कार्यालय पर केन्द्रीय शहरी विकास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में सांसद रघुवीरसिंह मीणा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, प्रदेश सचिव गोपाल शर्मा, उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, महामंत्री मथुरेश नागदा, ब्लॉक अध्यक्ष भगवतसिंह झाला, किसान कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सुथार, इंटक कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली, फल सब्जी मण्डी चेयरमैन मोड़सिंह सिसोदिया, उपाध्यक्ष किशन वाधवानी सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
कृषि विश्वविद्यालय : महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने ध्वजारोहण किया। फिर गृह विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान में विभिन्न महाविद्यालयों के एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों की परेड का निरीक्षण किया एवं सलामी ली। संचालन एनसीसी ऑफिसर ड़ॉ. एस. एस. सिसोदिया नेतृत्व में किया गया। कुलसचिव एस. एल. नागदा ने बताया कि इस वर्ष जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह मे विश्वविद्यालय की ओर से समन्वित कृषि प्रणाली से जनजातीय परिवारों की खाद्य सुरक्षा की अवधारणा पर एक झांकी निकाली गई।
राजस्थान विद्यापीठ : जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के प्रताप नगर स्थित प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने ध्वाजारोहण किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है। वह अपने सामर्थ्य एवं क्षमता के अनुसार देश को कुछ न कुछ अर्पित करे। अध्यक्षता करते हुए रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा ने कहा कि कर्तव्य व देश प्रेम जैसी भावनाओं को बाहर से नहीं सौंपा जा सकता। इस अवसर पर प्रो. एन. एस. राव, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. हेमशंकर दाधीच, डॉ. हरीश शर्मा, प्रो. आर. बी. एस. वर्मा, डॉ. मंजू माण्डोत, डॉ. ललित पाण्डे, सुभाष बोहरा, डॉ. दिलीप सिंह चौहान सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लायंस महाराणा : लायन्स क्लब महाराणा द्वारा कल ढीकली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। ध्वजारोहण संजय कोठारी व ढीकली गांव की सरपंच रोड़ी बाई ने किया। क्लब अध्यक्ष संजय कोठारी ने बताया कि समारोह में विद्यालय के बच्चों द्वारा देश भक्ति एवं राजस्थानी गीतों की नृत्य के साथ रंगारंग व आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर वर्ष भर विद्यालय द्वारा आयोजित की गई सांस्कृितक एवं खेलकूद प्रतियोगिता के 100 विजेता बच्चों को क्लब द्वारा पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। अंत में बच्चों को मिठाई एवं फल वितरित किये गये। कार्यक्रम में सचिव अशोक मन्दावत, कोषाध्यक्ष अरविन्द लाठी, राजीव भारद्वाज, विपिन लोढ़ा, अरविन्द दोशी, अशोक जैन, चेतन चौधरी, मनीष मोगरा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।