उदयपुर। द इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेट्स ऑफ इंडिया की उदयपुर शाखा द्वारा सीए सदस्यों के लिये अतांक्षरी -2014 का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शाखा के कोषाध्यक्ष सीए सुनिल बडाला ने बताया कि अतांक्षरी प्रतियोगिता चार वर्गों दीवाना, मस्ताना, परवाना, अफसाना में आयोजित की गई जिसमें दिवाना टीम के सीए रोहन एवं शिल्पा मित्तल प्रथम, परवाना टीम से उषा देवपुरा व विधि दोशी द्वितीय तथा सीए गौरव व्यास व सीए आकाश जैन तृतीय रहे। इस संगीतमय अतांक्षरी का सचांलन रिदम म्यूजिकल ग्रुप अजमेर द्वारा किया गया। सचिव रोहन मित्तल ने बताया कि अतांक्षरी-2014 के प्रोग्राम के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गुलाबचंद कटारिया थे।