उदयपुर पहुंचे टीवी कलाकार विभा छिब्बर और स्वाति वाजपेई
उदयपुर। ज़ी एंटरटेनमेन्ट एंटरप्राइजेस लिमिटेड (जेडईई) ने फ्री टू एयर जनरल एंटरटेनमेन्ट चैनल (जीईसी) ज़ी अनमोल लॉन्च किया है। ‘ज़ी अनमोल‘ मोबाइल और टीवी पर लांच होने वाला देश का पहला चैनल है। इस पर ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं‘ धारावाहिक शुरू हुआ है। मिसेज कौशिक की भूमिका निभाने वाली विभा छिब्बर और उनकी बहू निम्मी कौशिक के रूप में नजर आने वाली स्वाति बाजपाई उदयपुर पहुंचकर खासी उत्साहित नजर आईं।
दोनों को इस बात की भी खुशी है कि अब इस नए चैनल के जरिये यह शो देश के लाखों नए दर्शकों तक पहुंच रहा है। दिल छू जाए के सूत्र वाक्य के साथ ‘ज़ी अनमोल‘ एक ऐसा चैनल है जो वास्तविक और उचित भावनाओं के साथ लोगों का दिल छू लेने में विश्वास करता है। यह भावनाएं भारतीय टेलीविजन पर दिखाए गए अब तक के बेहतरीन शोज के जरिये दर्शायी जाएंगी। ‘ज़ी अनमोल‘ जिंदगी की अनमोल चीजों की ओर इशारा करता है जैसे प्यार, परिवार और यादें!
सभी प्रमुख एमएसओ, केबल ऑपरेटर्स और डीडी डायरेक्ट, डिश टीवी, टाटा स्काय, बिग टीवी, एयरटेल डीटीएच, हैथवे केबल, सिटी केबल और डेन डिजिटल जैसे मुख्य डीटीएच माध्यमों पर उपलब्ध ‘ज़ी अनमोल‘ भारतीय टेलीविजन के इतिहास में दिखाई गई कुछ बेहतरीन और चुनिंदा सामग्री पेश करेगा। इसमें ज़ी टीवी के संग्रह में से कभी न भुलाए जाने वाले शोज भी शामिल होंगे। इसमें कुछ वर्तमान हॉट फेवरेट काल्पनिक और गैर-काल्पनिक शोज के अलावा मनोरंजक फिल्में और बच्चों के लिए भी विशेष सामग्री होगी। ‘ज़ी अनमोल‘ की वर्तमान प्रोग्राम लाइन-अप में पवित्र रिश्ता, छोटी बहू, सात फेरे, नागिन, मायका, कसम से, सुदूर, झांसी की रानी, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज, शाबाश इंडिया, डांस इंडिया डांस और कई अन्य शोज शामिल हैं।
चैनल को एक साथ मोबाइल और टेलीविजन पर लॉन्च करने के बारे में ज़ी के मार्केटिंग हेड (नैशनल चैनल्स) आकाश चावला ने बताया कि जहां देश में मोबाइल इंटरनेट लगभग 10 करोड़ लोगों तक पहुंच चुका है, वहीं ‘ज़ी अनमोल‘ के मोबाइल लॉन्च ब्रांड की पहुंच बढ़ाने में उल्लेखनीय मदद की है। बीते कुछ वर्षों में टेलीविजन की दुनिया का कई गुना विस्तार भी हुआ है, इसलिए ज़ी अनमोल पर परोसे जाने वाले कंटेंट छोटे शहरों में, जहां केबल और सेटेलाइट अभी विकसित हो रहे हैं, वहां अधिकांश दर्शकों द्वारा पहली बार ही देखे जाएंगे।