मीरा कन्या महाविद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
उदयपुर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के तहत फ्रेगरेंस ऑफ एमजी में भव्ययता चौहान विजेता बनीं। फर्स्टर रनर अप सीमा यादव एवं सेकंड रनर अप वैशाली शर्मा रहीं। प्रतियोगिता का आयोजन इसलिए किया गया ताकि छात्राओं में आत्मविश्वास जाग्रत हो सके व समाज में विपरीत परिस्थितियों का भी सामना कर सके।
निर्णायक डॉ. कल्पना भटनागर, डॉ. अरूणा परिहार, डॉ. हिना खान थे। संचालन डॉ. वैशाली देवपुरा व डॉ. श्रुति टण्डन ने किया। छात्रसंघ अधिष्ठाता डॉ. निर्मला मेहता के निर्देशन में कार्यक्रम हुआ। छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किए। धन्यवाद छात्रसंघ उपाध्यक्ष स्वाति बजाज ने किया।
मुख्य अतिथि पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक शैलेन्द्र दशोरा ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते हुए पुरस्कार वितरित किए। बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर राजेश सदाशिव इंगले ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्त हो गयी है और आगे बढ़ रही हैं तथा बैंक विद्यार्थियों को पढ़ने में भी मदद देता है तथा खाता खुलवाने पर व्यक्तियों को एक लाख का इंश्योरेन्स भी प्रदान करता है।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सविता जोशी ने महाविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि शैक्षणिक या सांस्कृतिक कोई भी गतिविधि हो महाविद्यालय ने पूरे राजस्थान में अपना परचम लहराया है। विश्वविद्यालय की मेरिट में मीरा कन्या महाविद्यालय ने 70 स्थान प्राप्त किये। महाविद्यालय में परिषदों की गतिविधियां समाज में उदाहरण बन गयी है। स्पोर्ट्स में भी छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। प्लेसमेंट सेल के तहत् 536 बच्चों का प्लेसमेंट अब तक हो गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, रेन्जरिंग, वामा सक्षम, नेचर इको क्लब, युवा विकास केन्द्र, महिला अध्ययन प्रकोष्ठ द्वारा न केवल छात्राओं का व्यक्तित्व विकास हो रहा है बल्कि उन्हें रोजगार हेतु प्रशिक्षित भी कर रहा है। मीरा कॉलेज परिसर वाई-फाई से युक्त है तथा ई लाइब्रेरी से भी जोड़ दिया गया है। जिलाधीश महोदय ने स्वीप योजना के अन्तर्गत एम.जी. कॉलेज द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया व पुरस्कार भी दिये। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय उपाचार्य रामेश्वर आमेटा ने किया।
प्राचार्य सविता जोशी ने विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गोल्ड मेडल दिये जाने पर उनका आभार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि उपमहापौर महेन्द्रसिंह शेखावत ने छात्राओं की हौसला अफजाई की तथा भविष्य मेंकॉलेज के विकास में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने महाविद्यालय परिसर की सफेदी तथा जेसीबी से परिसर व लोहे के ड्रम के 12 डस्टबिन एक शीघ्र देने की घोषणा की।