तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिनन्दन
उदयपुर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर ने कहा कि कोई भी समाज युवाओं के बिना आगे नहीं बढ़ सकता। आज तेरापंथ युवक परिषद के विभिन्न समाज सेवा के प्रकल्पों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है, यह सिर्फ और सिर्फ युवाओं की मेहनत और सेवा भावना का ही परिणाम है। वे संगठन यात्रा के तहत पहली बार उदयपुर प्रवास के दौरान तेरापंथ युवक परिषद की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
परिषद के मंत्री अभिषेक पोखरना ने बताया कि महाप्रज्ञ विहार में आयोजित अभिनन्दन समारोह में परिषद के पूर्व अध्यक्ष विनोद मांडोत ने श्रावक निष्ठा पत्र का तो उपाध्यक्ष दीपक सिंघवी ने मंगल पाथेय का वाचन किया। परिषद् अध्यक्ष धीरेन्द्र मेहता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नाहर का स्वागत करते हुए कहा कि उदयपुर परिषद् हर पल कार्य करने के लिए तत्पर और आतुर है। मुख्य वक्ता के रूप में पी. के. जैन ने युवावस्था व धार्मिक व्यवस्था पर अपना व्याख्यान दिया।
नाहर ने आगामी दो वर्षो के दौरान परिषद द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी के साथ अर्थ की आवश्यकता बताते हुए इसमें सहभागी बनने का आह्वान किया जिस पर तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, निर्मल जैन, अरुण कोठारी एंव मुकेश श्रीमाल ने सहयोग किया। सभा के संरक्षक शांतिलाल सिंघवी व उपाध्यक्ष सुबोध दुग्गड़ ने भी विचार व्यक्त किए। अतिथियों का सम्मान प्रदीप सोनी एंव मनोहर बाफना ने किया।