जिला कलक्टर ने यूआईटी में की जनसुनवाई
उदयपुर। जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर की नगर विकास प्रन्यास में आयोजित साप्ताहिक बैठक में जन सुनवाई के तहत 36 में से 25 प्रकरणों का निस्तासरण कर दिया गया। साथ ही निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुनकर उन्होंसने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने राजकीय एवं बिलानाम जमीनों पर अतिक्रमण अथवा अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही के मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने तथा कोर्ट के आदेशों के उल्लंघन के दोषियों के विरूद्घ वाद दायर करने के निर्देश दिये। उन्होंने बड़गांव में पट्टे जारी करने के मामले में सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। चित्रकूट नगर में जलापूर्ति की समस्या के निदान हेतु उन्होंने प्रन्यास एवं जलदाय विभाग से पूरी जानकारी हेतु तलब किया। उन्होंने नवरत्न कॉम्पलेक्स क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, नाली निर्माण एवं अन्य सुविधाओं के लिए नगर विकास प्रन्यास को त्वरित कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने भूपाल कॉपरेटिव सोसायटी के तहत आरक्षित दर पर भूखण्ड आवंटन संबंधी प्रकरणों में भी गंभीरता से प्रयास करने को कहा।
उन्होंने मादडी़ पुरोहितान योजना में 60 गाडि़या लोहारों को भूखण्ड के मामले में आश्वस्त किया कि प्रन्यास दो-तीन दिन में भूखण्ड आवंटन संबंधी कार्रवाही पूरी कर दी जायेगी। वे इसके बाद आवास निर्माण करा सकेंगे। सवीना आबादी क्षेत्र में मोबाइल टावर संबंधी प्रकरण में कलक्टर ने कहा कि इसके लिए चार्टर्ड इंजिनियर्स से अप्रुवल ली गई या नहीं इसकी जानकारी ली जाकर कार्रवाही की जा सकेगी। कलक्टर ने प्रन्यास अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके कार्यालय में पट्टे आवंटन संबंधित लंबित फाइलों की सूची उन्हे उपलब्ध कराएं। साथ ही प्रत्येक अनुभाग से संबंधित बकाया प्रकरणों की भी जानकारी उन्हें दी जाए। बैठक में प्रन्यास सचिव डॉ. आर. पी. शर्मा, भूमि अवाप्ति अधिकारी लालसिंह देवडा़, अधीक्षण अभियन्ता अनिल नेपालिया, नगर नियोजक सतीश श्रीमाली, अधिशाषी अभियन्ता अनिल माथुर, मुकेश जानी, संजीव शर्मा एंव संजय शर्मा, विधिक अधिकारी शंकर सिंह देवडा़ सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
RESPECTED SIR,
THERE WAS AN APPLICATION FROM THE RESIDENTS OF EKLING COLONY, HIRAN MAGRI, SECTOR 3, UDAIPUR REGARDING IL-LEGAL POSSESSION BY SOME PERSON ON THE APPROVED 30′ ROAD LAND OF ARAJI NO. 1401.
THIS CASE WAS FIXED AT SERIAL NO. 30 FOR JANSUNWAI’ ON 23/1/2014.
DURING JANSUNWAI, THE UIT HAS PLEAD THAT THE SAID CASE IT UNDER SUBJUDICE & HENCE NO ACTION CAN BE TAKEN BY THE UIT . THE CHAIRMAN/COLLECTOR SAHEB HAS ORDERED TO RE-CHECK THE FACTS OF THE CASE AND FIND OUT IF THE LAND OF ARAJI NO. 1401 IS UNDER DISPUTE IN ANY CASE?
HOPE BY NOW THE UIT MIGHT CHECKED THE FACTS AND WILL LET US KNOW THE REAL POSITION AS WHY THE UIT OFFICIALS ARE WELL SET TO SAFE GUARD THE POSSESSIONER.