रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेन्स ‘आनन्दम्’ का आगाज
उदयपुर। ब्रह्मश्री गुरूवानंद स्वामी गुरूदेव ने आनन्दम् को परिभाषित करते हुए कहा कि अपने जीवन को जीना है तो कोई बहाना नहीं, सब कुछ पाने के लिए खुशी की राह चुनों। सुख के लिए नहीं, सुख के साथ जियो। गुरूदेव ने कहा कि आनन्द का अर्थ मनोरंजन नहीं उत्सव से है, बच्चा पैदा होते ही सांस लेता है, आदमी अंत में सांस छोडता हे, इन दो सांसों के बीच का जीवन हमारे हाथ में हैं जिसे उत्सव के साथ आनन्द के साथ जीना चाहीये।
वे आज रोटरी क्लब इन्दौर प्रोफेशनल्स की मेजबानी में मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के सभागार में रोटरी इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक- 3040 की 30 वीं दो दिवसीय डिस्ट्रिक कॉन्फ्रेस आनन्दम् के शुभारंभ अवसर मुख्य वक्ता के रूप में उद्बोधन दे रहे थे। उन्होनें जीवन को आनन्दमयी बनाने के लिए कहा कि व्यक्तिगत जीवन, व्यावसायिक जीवन सामाजिक जीवन व आध्यात्मिक जीवन में संतुलन से ही जीवन को आनन्दमयी बनाया जा सकता हैं। अपने आध्यात्मिक उद्बोधन के दौरान उन्होने कई बार व्यंग्यात्मक रूप में भी कई उदाहरणों के साथ कॉफ्रेस को कई सुविचारों से लाभान्वित किया।
कॉफ्रेंस में ही मुख्य वक्ता के रूप में यू.के. से आई ब्रïह्मकुमारी जयन्ती बेन ने कॉंफ्रेस को आत्मा से परमात्मा का बोध कराने के लिए अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि हम सब भगवान की बनाई हुई कला हैं इसलिए स्वयं को प्यार करना और उसके जरीये ही विश्व में प्यार फैलाया जा सकता हैं। कॉफ्रेंस चेयरमेन रवि नन्दी द्वारा कॉंफे्रंस 3040 के सफल आयोजन की आशा करते हुए सभी रोटरी पदाधिकारीयों का अपने शब्दों द्वारा स्वागत किया।
पीडीजी डीजी. नीतिन डफरिया ने अपने उद्बोधन के दौरान दो दिवसीय डिस्ट्रीक कॉफ्रेंस-3040, आनन्दम् के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुर में इस कॉफ्रेंस को करने का मु य उद्देश्य यह रहा कि उदयपुर से सभी राज्य लगभग पास हें दूसरा यहा का वातावरण भी काफी अच्छा हैं साथ ही उन्होने रोटेरियन गजेन्द्रसिंह जोधावत को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कॉफ्रेंस को आयोजित करने में उनका काफी प्रयास रहा। उन्होने कहा कि आनन्दम में रोटेरियन यही संदेश देना चाहते हैं कि सेवा के कार्य आनन्द के साथ हो और काम करने में आनन्द तभी आयेगा जब फैलोशिप बढेगी। उन्होने बताया कि डिस्ट्रीक द्वारा हर महिने सर्विस प्रोजेक्ट किये जाते हैं, डिस्ट्रीक काफी अच्छा कार्य कर राह हैं औश्र इसी श्रृंखला में 10 डायलसिस मशीन में से 4 रतलाम में लग चुकी हैं,1 सागर, 3 इंदौर व 2 नागदा में लगेगी। और अब रोटरी ने पोलियों मुक्त भारत के बाद अब साऊथ एशिया में लिट्रेसी को 2017 तक समाप्त करने का ठाना हैं।
20 साल में 30 करोड को रोजगार :- डिस्ट्रिक काँफें्रस 3040 के द्वितीय सत्र में एमडी व सीईओ बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज आशीष चौहान ने बीएसई इन्टरपिनल एक्टिविटी को बढाकर अगले 20 साल में 30 करोड लोगों को रोजगार से जोडने का प्रयास कर रहा हैं, हर साल करीब डेढ करोड को रोजगार मिलेगा। उन्होने बताया कि आने वाले समय में थ्रीडी पेन्टिंग, रोबोटिक, हेल्थ केयर जिनेटिक्स आदि मे बिजनस अपोरच्यूनिटी मिलेगी, इन 30 करोड जॉब में से 70 प्रतिशत जॉब ऐसी भी होगी जो हमने पहले कभी देखी नही होगी।
कांफ्रेंस में द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में मुंबई डिब्बावाला एज्यूकेशन सेंटर के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि छोटे लोग भी बड़े काम को भी बखूबी निभा सकते हे यह कर दिखाया हैं मुंबई डिब्बावाला एज्यूकेशन सेटर ने, जो 124 साल पुरानी संस्था है। इसमेंं 5000 लोग रोजाना 2 लाख लोगों तक खाना पहुचाते हैं और इन 124 सालों में आज तक ना कभी कोई गलती ना कोई विवाद हुआ हैं जिसका मुख्य कारण हैं ग्राहक को भगवान मानकार काम करना और काम को पूजा मानना।
काँफे्रंस के द्वितीय सत्र में आमत्रित अतिथयों का परिचय डिस्ट्रीक-3010 के डीजी विनोद बंसल द्वारा दिया गया। द्वितीय सत्र में डॉ. लविश भण्डारी, गोपाल प्रभु, काँफे्रंस सचिव पीडीजी अजित आर. भास्कर, एजी रवि गोयल द्वारा भी उद्बोधन दिया गया।
द्वितीय सत्र में विशिष्ठ अतिथि के रूप में फिल्म डायरेक्टर विधि गौडंकर, फिल्म एक्ट्रेस सिमरन कौर मुण्डी सहीत कई रोटेरियन उपस्थित थे। काँफे्रंस में 107 देशों के करीब एक हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया।डिस्ट्रिक कॉंफें्रस 3040 के प्रथम सत्र में पीडीजी अजीत आर. भास्कर, पीडीजी अशोक तांतेड, ऋतुराज परमार सहित विभिन्न डिस्ट्रीक के रोटरी पदाधिकारी उपस्थित थे। कांफें्रस का विधिवत संचालन रोटेरियन टॉनी शुक्ला द्वारा किया गया।
कॉन्फ्रेन्स चेयरमेन रवि नांदी ने बताया कि रविवार को कॉन्फे्रन्स के दूसरे दिन रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के प्रतिनिधि के रूप में अजित आर.भास्करन ‘रोटरी का मार्ग-एक सुन्दर जीवन’ पर, पूर्व प्रान्तपाल डॅा. भरत पण्ड्या टीआरएफ की सफलता के इतिहास पर अपना उद्बोधन देंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल अशोक तांतेड़ द्वारा दानदाताओं का सम्मान, पूव रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक शेखर मेहता द्वारा ‘मैं रोटेरियन क्यों हूं’ विषय पर उद्बोधन देंगे। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट 3040 के वर्ष 2016-17 के प्रान्तपाल का चुनाव किया जाएगा। रोटरी फ्रेन्डशीप एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत अमेरीका से रोटरी डिस्ट्रिक्ट 6800 से यहंा पहुंची टीम द्वारा प्रजेन्टेशन दिया जाएगा।
कार्यक्रम में रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के नवीन लक्ष्य सम्पूर्ण साक्षरता मिशन पर केप्टन बी.जे.सिंह द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा। पूर्व प्रान्तपाल सोहनलाल पारीख द्वारा कॉन्फ्रेन्स का रिजोल्यूशन प्रस्तुत किया जाएगा। कॉन्फ्रेन्स के आयोजन में रोटरी कलब उदयपुर की ओर से पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी व अध्यक्ष मनोनीत गजेन्द्र जोधावत का अपूर्व सहयोग मिल रहा है।