सीएसएस की चेतावनी
उदयपुर। छात्र संघर्ष समिति एवं सुविवि केन्द्रीय छात्रसंघ ने यूआईटी द्वारा विश्वविद्यालय की जमीन यूं ही लेने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि यूआईटी द्वारा रोड नेटवर्क के लिए सुविवि की जमीन ली जानी है जिसके बदले डीएलसी दर से करीब 94 करोड़ रुपए का मुआवजा बनता है।
समिति के संयोजक सूर्यप्रकाश सुहालका ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यूआईटी सुविवि से निशुल्क जमीन नहीं ले बल्कि जो मुआवजा राशि मिलेगी उससे छात्रों के हितार्थ कई कार्य किए जा सकेंगे। उन्होंहने कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी से भेंटकर किसी तरह के दबाव में नहीं आने का आग्रह किया। छात्रों का शुल्क आधा किया जा सकेगा, कन्वेंशन सेंटर बनाया जा सकेगा और अब तक की महसूस की जा रही सबसे बड़ी कमी स्विमिंग पूल की भी पूरी की जा सकेगी, स्व-वित्त पोषित पाठ्यक्रम को नियमित किया जा सकेगा, विवि मार्ग पर छात्रों के आवागमन हेतु पर्याप्त बसें एवं अन्य कई सुविधाएं जैसे ऑडिटोरियम का विस्तार, आईटी सेन्टर स्थापित हो सकेंगी। कुलपति से मिले प्रतिनिधिमंडल में दीपक मेघवाल, मुकेश जोशी, गौतम कुमावत, अनिल गारू, पंकज परिहार आदि छात्र नेता उपस्थित थे।